Thursday, October 17, 2024
Home Blog Page 3347

शर्मनाक : गर्भवती महिला के कंधे पर लड़के को बिठाकर दो गांवों के बीच तीन किलोमीटर घुमाया, 3 गिरफ्तार

0

द लीडर : मध्य प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार करने वाले तस्वीरों का क्रम जारी है. पहले स्मार्ट सिटी-इंदौर से बेसहारा बुजुर्गों को पशुओं की तरह एक डंपर में भरकर बाहर फिंकवाने का मामला सामने आया. उस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताकर कड़ी कार्रवाई की थी. अब एक गर्भवती महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने कंधे पर एक लड़के को बिठाकर चल रही हैं. उनके पीछे मारपीट करती तमाशबीन की भीड़ दिख रही है. वीडियो सामने आने पर गुना पुलिस ने महिला के ससुर, जेठ और देवर-इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वीडियो 9 फरवरी का है.

पीड़ित महिला गुना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव की हैं. कथित अवैध संबंधों को लेकर उनके साथ ये बर्बरता की गई है. पत्रकारों से बातचीत में पीड़िता बताती हैं कि ‘मेरे पति सीताराम मुझे सांगई गांव में डेमा के घर छोड़कर इंदौर चले गए. ये बोल गए कि अब मैं तुम्हें नहीं रख सकता.

तुम, डेमा के घर ही रहो. बाद में ससुर गुनजरिया, जेठ कुमार सिंह और केपी सिंह मुझे लेने आए. मेरेन मना करने पर पीटा. फिर घसीटकर घर से बाहर ले गए. और ये सजा दी. पति ने फोन करके अपने घरवालों को मना किया, पर वे नहीं माने.’ महिला ने आपबीती बताई है.


स्मार्ट सिटी इंदौर से मानवता की सबसे गंदी तस्वीर, बेसहारा बुजुर्गों को डंपर में भरकर शहर से बाहर फेंकने भेजा


 

महिला पांच महीने की गर्भवती हैं. कहती हैं कि ये बताने के बावजूद उन्होंने मेरे कंधे पर एक लड़के को बिठाया और सांगई गांव से बांसखेड़ी तक करीब तीन किलोमीटर नंगे पैर ले गए. रास्ते में पीटते भी रहे.

जैसा वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने कंधे पर एक काफी उम्र के लड़के को लेकर चल रही हैं. उनके पीछे भीड़ चल रही है. सभ्य समाज की ये तस्वीर डराने वाली है. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक गुना के एसपी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

मध्य प्रदेश : बस हादसे में 50 लोगों की मौत, परिजनों से मिले मुख्यमंत्री

0

द लीडर : मध्य प्रदेश के सीधे में मंगलवार को हुए एक बस हादसे में मृतकों की संख्या 50 हो गई है. बस में 54 यात्री सवार थे. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दिल दहलाने वाले हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया था.

ये हादसा मंगलवार को सुबह के वक्त नैकिन थाना क्षेत्र में हुआ था. एक यात्री बस सतना के लिए जा रही थी. साइड लेने के दौरान बस पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. आस-पास के लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. सात लोगों को सुरक्षति न‍िकाल ल‍िया गया था, चूंक‍ि हादसा इतना भयावह था क‍ि अधकिांश यात्र‍ी नहीं बचाए जा सके.

वहीं, इस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है, उसे पुल‍िस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री ने क‍िया दो लाख की सहायता राशि का ऐलान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलते मुख्यमंत्री

 

इससे पहले 14 फरवरी को आंधप्रदेश के कुरनूल जिले में बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 15 फरवरी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक वाहन पलटने से 15 लोग मारे गए थे.

 

प्रधानमंत्री ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भेजी चादर, 19 को होगा कुल शरीफ

0

द लीडर : राजस्थान के अजमेर स्थित दरगाह पर ख्वाजा मोईनुद्​दीन चिश्ती का 809वां सालाना उर्स बेहद शानो-शौकत के साथ मनाया जा रहा है. इसमें देशभर से लाखों जायरीन हाजिरी के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को दरगाह पर पेशी के लिए चादर सौंपी है. लगातार सावतीं बार पीएम मोदी की ओर से उर्स में चादर भेजी जा रही है.

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का नजारा.

ख्वाजा मोईनुद्​दीन चिश्ती को ख्वाजा गरीब नवाज के तौर पर भी जाना है. ख्वाजा के चाहने वाले वैसे तो दुनिया भर में हैं, लेकिन भारत में मुसलमानों की अकीदत (आस्था) का ये प्रमुख केंद्र है. दूसरे मजहबों में भी ख्वाजा के बेशुमार चाहने वाले हैं. आम दिनों की अपेक्षा उर्स में इसकी रंगत ज्यादा दिखाई पड़ती है.

दरगाह के गद्​दीनशीन सय्यद इरफान अली ने बताया कि उर्स बेहद अदब के साथ मनाया जा रहा है. आगामी19 फरवरी को कुल शरीफ होगा. बता दें कि उर्स में अमूमन सभी राजनीतिक दलों की ओर से दरगाह पर चादर भेजने की परंपरा रही है.


आंध्र प्रदेश : अजमेर दरगाह जा रहे 14 जायरीन की सड़क हादसे में मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख


 

टूलकिट : दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैरजमानती वारंट

0

द लीडर : ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब मुंबई की वकील निकिता जैकब और शांतनु पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गए हैं. सोमवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया कि दिशा ने निकिता और शांतनु के साथ मिलकर ये टूलकिट बनाया था. जिसे टेलीग्राम के जरिये दिशा ने ग्रेटा थनबर्ग को भेजा था. (Toolkit Nikita Jacob Shantanu Disha)

दिल्ली पुलिस साइबर सेल के ज्वॉइंट कमिश्नर प्रेमनाथ ने कहा कि जांच में ये पता चला है कि गणतंत्र दिवस से पहले ट्वीटर पर तूफान खड़ा करने की साजिश रची गई. इसके लिए 11 जनवरी को जूम मीटिंग हुई. जिसमें खालिस्तानी समूह कनाडियन-महिला पुनीत के जरिये दिशा, निकिता, शांतनु और अन्य लोगों को जोड़ा गया. जिस तरह टूलकिट का एक्शन प्लान तैयार हुआ, ठीक वैसे ही किया गया. ये सब पुर्वनियोजित था.


किसान आंदोलन : 22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिशा की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को कहा कि, देश चुप नहीं रहेगा.

सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कहा है-आज के भारत में किस तरह दिशा रवि और नवदीप कौर जैसे निस्वार्थी सामाजिक कार्यकर्तओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. तब मुझे सोफी शोल की कहानी याद आ रही है, पढ़िए उसे.

दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 80 दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है. बीती 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी, जिसमें हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद, पुलिस आंदोलन को लेकर अध‍िक सख्त हुई.

इसी से जुड़ी एक खबर को अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने ट्वीट किया था. बाद में स्वीडन की जानीमानी युवा पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी एक ट्वीट किया. ग्रेटा ने जो पहला ट्वीट किया था, उसे डिलीट कर दिया था. बताते हैं क‍ि ग्रेटा के उसी ट्वीट में टूलकिट थी.

ल‍िहाजा दिल्ली पुलिस ने टूलक‍िट मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की. पहले ऐसी खबरें आईं क‍ि ग्रेटा के नाम एफआइआर हुई. हालांकि पुलिस ने फौरन ही साफ किया था कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें क‍िसी का नाम नहीं है.

इसी मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी की रात को दिशा को बैंगलुरू से गिरफ्तार किया था.

यूपी : मौलाना तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने का इरादा टाला, बोले अफसरों ने रामपुर सज्जादा की रिहाई का दिया भरोसा

0

द लीडर : नबीरे आला हजरत, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने अपनी गिरफ्तारी का फैसला शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है. पुलिस अफसरों के आश्वासन का हवाला देते हुए कहा कि रामपुर जिले की एक दरगाह के सज्जादानशीन शाह फरहत अहमद जमाली शुक्रवार तक रिहा हो जाएंगे. ये भरोसा मिला है. रिहाई न होने की सूरत में सोमवार को मैं अकेले गिरफ्तारी दूंगा. सज्जादानशीन को जेल भेजा जा चुका है-इस स्थिति में पुलिस उन्हें कैसे छोड़ सकती है. इस सवाल को मौलाना, एडीजी पर टाल गए.

सीएए-एनआरसी आंदोलन से जुड़े एक पुराने मामले में पुलिस ने सज्जादानशीन शाह फरहत को को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मौलाना का आरोप है कि सज्जादानशीन किसान आंदोलन में गए थे.

इस पर पुलिस ने उन्हें पहले हड़काया. और बाद में पुराने मामले में गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया. पुलिस की इस मनमानी कार्रवाई खिलाफ मैंने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था.

आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आवास के बाहर जुटे समर्थक.

सोमवार को मौलाना को गिरफ्तारी देने थी. इससे पहले उनके सैकड़ों समर्थक दरगाह परिसर स्थित मौलाना के आवास के बाहर जमा हो गए. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दरगाह परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

एसएसपी रोहित सजवाण, मौलाना के आवास पर पहुंचे और उनसे बातचीत की. इसके बाद मौलाना ने अपनी गिरफ्तारी टालने का इरादा समर्थकों से साझा किया. ये कहते हुए कि शुक्रवार तक इंतजार करना है. क्योंकि एडीजी बाहर हैं.


यूपी-रामपुर में हाफिज साहब की दरगाह के सज्जादा को जेल, मौलाना तौकीर भी देंगे गिरफ्तारी


 

बीते शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा ने रामपुर जाकर सज्जादानशीन से मुलाकात की थी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अगर सज्जादानशीन के खिलाफ गलत कार्रवाई हुई, तो राज्यभर में इसका विरोध किया जाएगा. इसके अगले दिन ही यानी शनिवार को पुलिस ने सज्जादानशीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

एसएसपी रोहित सजवाण.

एसएसपी रोहित सजवाण ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक होता है. उसी में जो लोग अपनी बात रखने यहां आए हैं. जिनसे मिलना था, वह अभी अवकाश पर हैं. इसलिए बताया गया कि जब वे आएंगे तो उनसे बात कर कोई निर्णय लिया जाएगा. यही बताने मैं यहां आया हूं.

उत्तराखंड : क्रिकेटर वसीम जाफर मामले में राहुल गांधी के बाद मुख्यमंत्री एक्टिव, होगी जांच

0

द लीडर टीम, देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) अभी तो अपने शैशवकाल में है. यहां से निकलने वाले क्रिकेटर जब भी नाम कमाएं लेकिन सीएयू के ओहदेदारों ने जरूर इसका नाम सुर्खियों में ला दिया है. जिले से राष्ट्रीय स्तर तक के क्रिकेट से जुड़े संघों में सियासत तो होती ही रहती है, यहां सियासी दलों से जुड़े लोग भी गैरसियासी बन कर अपनी कुर्सी बड़ी जोर से पकड़े रहते हैं, लेकिन उत्तराखंड में जो हो रहा है, उसे मौजूदा दौर की सियासत ने अपने खेल के लिए पकड़ लिया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)में कांग्रेसी राजीव शुक्ला अरसे से हैं, अब भी उपाध्यक्ष हैं . जाहिर है अनुराग ठाकुर और जय शाह का यहां होना एक सियासी खेल का हिस्सा है, लेकिन इससे बड़े लोग असहज नहीं हैं.

उत्तराखंड में भी वैसा ही चल रहा था लेकिन वसीम जाफर को टारगेट किए जाने और उनके इस्तीफे के बाद राहुल गांधी के एक ट्वीट ने खेल को नया रंग दे दिया है.

सूत्र बताते हैं कि जब बात प्रधानमंत्री तक पहुंची तो इस मामले से मुंह फेरे बैठे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी मोर्चे पर आना पड़ा. रव‍िवार को उन्होंने एसोसिएशन के कुछ ओहदेदारों को बुला कर चर्चा की.

बता रहे हैं कि अब राज्य सरकार अपने दायरे में इस प्रकरण की जांच करने जा रही है. और अगर ऐसा होता है, तो ये खेल कोई नया रूप ले सकता है. संभव है कि इससे दिल्ली वाले भी प्रभावित हों.


वसीम जाफर पर सांप्रदायिक दाग लगाकर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को आखिर क्या हासिल हुआ


 

सीएयू के उपाध्यक्ष संजय रावत, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह, संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, और सदस्य रोहित चौहान को बुलाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने उनसे रिपोर्ट ली.

पूर्व हेड कोच पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाने वाले सचिव माहिम वर्मा बैठक में नहीं थे. सीएम अब तक शायद इसलिए भी चुप थे कि उनकी अपनी संस्था यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन का भी सीएयू को समर्थन है.

चयनकर्ता, मनोज मुद्गल और अकरम सैफी के इस्तीफे पर भी बवाल नहीं हुआ था. इनका भी वही आरोप है कि एसोसिशेन के पदाधिकारी चयन में धांधली के लिए दबाव बनाते हैं.

वसीम जाफर का भी यही मुद्दा था और अब ये लगभग साफ हो चला है कि उनकी आपत्तियों की वजह से उन्हें सांप्रदायिक होने का इल्जाम देकर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया.

अगर नमाज पढ़ाने के लिए मौलवी बुलाना सांप्रदायिक कृत्य है तो पिच पर नारियल फोड़ना भी तो ऐसा ही काम माना जा सकता है. ये बेवजह का मुद्दा बनाया गया.


ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका की शबनम बने जनवरी 2021 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ


 

खास बात ये है कि एसोसिशेन के ये बड़े लोग कांग्रेस नेता और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के करीबी हैं. सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला भी कांग्रेस से हैं और पक्षपात के खेल की खिचड़ी कुछ तरह है कि पदाधिकारियों की मांग पर उन्होंने भी इस मामले में जांच कराना उचित नहीं समझा.

इस खेल के पीछे माहिम वर्मा के पिता पीसी वर्मा भी हैं जो राजीव शुक्ता के करीबी हैं. अब सवाल उठ रहा है कि मुख्यमंत्री किन मुद्दों पर जांच कराने जा रहे हैं. अगर पक्षपात जांच का विषय है, तब तो नीचे से ऊपर कई लोगों पर सवाल उठेंगे.

सवाल तो यह भी उठेगा कि अगर कुछ गलत हो रहा था तो अखबारीबाजी कर माहौल बिगाड़ने की बजाए, जिम्मेदार लोगों ने तब एक्शन क्यों नहीं लिया? अगर नमाज को ही क्यों मुद्दा बनाया गया?

लखनऊ के चर्चित, अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरधारी का एनकाउंटर

0

द लीडर : लखनऊ के चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरधारी एनकाउंटर में मारा गया है. पुलिस गिरधारी को रिमांड पर लखनऊ लाई थी. पुलिस का दावा है कि गिरधारी ने हिरासत से भागने की कोशिश. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया. और अस्पताल में दम तोड़ दिया है. घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी भी घायल हैं.

पिछले दिनों पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें गिरधारी मुख्य आरोपी था. उसने कुछ दिन पहले दिल्ली में सरेंडर किया था. जहां से पुलिस उसे रिमांड पर लेकर लखनऊ आई थी.

रविवार रात पुलिस उसे लखनऊ के खरगापुर क्षेत्र में अजीत की हत्या में इस्तेमाल हथियारों की तलाशी के लिए लेकर पहुंची थी. ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर के मुताबिक यहां से गिरधारी ने पुलिसकर्मी को धक्का दिया और असलहा लेकर भागने लगा.

पुलिस के पीछा करने पर उसने फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल है. इस पर पुलिस ने भी जवाब कार्रवाई की और गिरधारी मारा गया

विकास दुबे अंदाज में एनकाउंटर

गोली लगने के बाद गिरधारी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पिछले साल कानपुर के बिकरू गांव के विकास दुबे का भी इसी अंदाज में एनकाउंटर हुआ था. विकास दुबे पर भी आरोप था कि उसने कस्टडी से असलहा लेकर भागने की कोशिश की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया.

अजीत की हत्या से थर्रा गया था इलाका

मई जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र के पॉश इलाके-कठौता चौराहे पर गोली मारकर हत्या की गई थी. ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का आलम हो गया था. ये हत्या गैंगवार के चलते बताई गई थी. इसमें अजीत सिंह और उनके साथ मोहर सिंह की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के तार पूरब के कई बड़े गैंगस्टरों से भी जोड़े जा रहे थे.

अक्सर आंदोलन हाथ से निकल जाते हैं, फिर गांधी जैसा ही नेतृत्व क्यों न रहा हो : सुधीर विद्यार्थी

0

वीडियो : स्वतंत्र संग्राम की ऐतिहासिक घटना, चौरी-चौरा कांड को लेकर उत्तर प्रदेश में शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. भारत के क्रांतिकार लेखन को लेकर मशहूर साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी ने उस ऐतिहासिक घटना पर कहा कि सरकारें किसी आंदोलन का मूल्यांकन नहीं कर सकतीं. कई बार आंदोलन हाथ से निकल जाते हैं-ऐसा आजादी के समय भी हुआ था. और क्या कुछ कहा सुधीर विद्यार्थी ने, जानने के लिए ये वीडियो देखें.

किसान आंदोलन : 22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

0

द लीडर : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट (जलवायु कार्यकर्ता) दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने दिशा को शनिवार की रात बैंगलुरू से गिरफ्तार किया था. और रविवार को उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. दिशा ने अपने बचाव में कहा कि मैंने ट्वीट की केवल दो लाइनें ही एडिट की थीं. जो किसानों के समर्थन में किया था. मैं इस आंदोलन से प्रभावति थी, क्योंकि किसान हमें भोजन-पानी देते हैं.

पिछले दिनों स्वीडन की मशहूर क्लाइमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में कुछ ट्वीट किए थे. दिल्ली पुलिस ने उन ट्वीट को टूलकिट का हिस्सा बताते है कि 4 फरवरी को एफआइआर दर्ज की थी. पहले इस एफआइआर में ग्रेटा का नाम आया. बाद में पुलिस ने सफाई दी और कहा कि केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है.


ग्रेटाथुनबर्ग पर दिल्ली पुलिस की सफाई-एफआइआर टूलकिट बनाने वालों के खिलाफ, कन्हैया कुमार का तंज क्यूं थू-थू करवा रहे हो भाई


 

इसी मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को गिरफ्तार किया. 22 साल की दिशा रवि ने क्लाइमेंट में एमबीए किया है और जलवायु कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं.

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि टूटकिट का मामला खालिस्तानी समूह को फिर से खड़ा कर, भारत सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रचने का हिस्सा है.


उत्तराखंड आपदा : तपोवन सुरंग से 4 और शव बरामद, अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि


इस साजिश में हजारों लोग शामिल हैं. ये समूह खालिस्तानी आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू से प्रभावित है. ऐसा पुलिस का आरोप है. बातया कि दिशा ने 3 फरवरी को टूलकिट एडिट किया. उनका मोबाइल भी बरामद किया गया है, हालांकि उससे डाटा डिलीट किया जा चुका है.

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान का आंदोलन जारी है. बीती 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी. जिसमें हिंसा भड़क गई थी.

इस घटना के बाद पॉप सिंगर रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने किसानों का समर्थन किया था. इसी में ग्रेटा ने एक ट्वीट किया था, जो टूलकिट का हिस्सा बताया जा रहा है. हालांकि बाद में ग्रेटा ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.

आंध्र प्रदेश : अजमेर दरगाह जा रहे 14 जायरीन की सड़क हादसे में मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख

0

आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक दर्दनाक हादसे में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका नजदीक के ही एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. ये हादसा बस और ट्रक की भिड़ंत से हुआ है. जो इतना भयावह था कि क्षतिग्रस्त बस में फंसे शवों को मशीन के जरिये निकाला गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जागन समेत अन्य नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है.

रविवार की सुबह चित्तूर जिले के कुछ लोग एक यात्री बस से राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी के लिए जा रहे थे, जहां उर्स चल रहा है.


उत्तराखंड आपदा : तपोवन सुरंग से 4 और शव बरामद, अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि


 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक सुबह को कुरनूल ज‍िले में ये मिनी यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई. इसी बीच दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रहा था. जिससे बस-ट्रक भ‍िड़ गए.  इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

हादसे पर दुख जताते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमत्री वाईएस जगन ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

घायलों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि आंध प्रदेश के कुरनूल में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं, बंच्चों समेत जायरीन की मौत की घटना दिल दहलाने वाली है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जो इससे प्रभावित हैं. घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

पीएम प्रधानमंत्री ने जताया दुख

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्‍होंने कहा क‍ि आंध प्रदेश के सड़क हादसे की खबर से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. आशा है कि घायल, जल्द ही स्वस्थ होंगे.