प्रधानमंत्री ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भेजी चादर, 19 को होगा कुल शरीफ

0
790
Prime Minister Dargah Khwaja
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर सौंपते प्रधानमंत्री.

द लीडर : राजस्थान के अजमेर स्थित दरगाह पर ख्वाजा मोईनुद्​दीन चिश्ती का 809वां सालाना उर्स बेहद शानो-शौकत के साथ मनाया जा रहा है. इसमें देशभर से लाखों जायरीन हाजिरी के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को दरगाह पर पेशी के लिए चादर सौंपी है. लगातार सावतीं बार पीएम मोदी की ओर से उर्स में चादर भेजी जा रही है.

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का नजारा.

ख्वाजा मोईनुद्​दीन चिश्ती को ख्वाजा गरीब नवाज के तौर पर भी जाना है. ख्वाजा के चाहने वाले वैसे तो दुनिया भर में हैं, लेकिन भारत में मुसलमानों की अकीदत (आस्था) का ये प्रमुख केंद्र है. दूसरे मजहबों में भी ख्वाजा के बेशुमार चाहने वाले हैं. आम दिनों की अपेक्षा उर्स में इसकी रंगत ज्यादा दिखाई पड़ती है.

दरगाह के गद्​दीनशीन सय्यद इरफान अली ने बताया कि उर्स बेहद अदब के साथ मनाया जा रहा है. आगामी19 फरवरी को कुल शरीफ होगा. बता दें कि उर्स में अमूमन सभी राजनीतिक दलों की ओर से दरगाह पर चादर भेजने की परंपरा रही है.


आंध्र प्रदेश : अजमेर दरगाह जा रहे 14 जायरीन की सड़क हादसे में मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here