द लीडर : मध्य प्रदेश के सीधे में मंगलवार को हुए एक बस हादसे में मृतकों की संख्या 50 हो गई है. बस में 54 यात्री सवार थे. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दिल दहलाने वाले हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया था.
ये हादसा मंगलवार को सुबह के वक्त नैकिन थाना क्षेत्र में हुआ था. एक यात्री बस सतना के लिए जा रही थी. साइड लेने के दौरान बस पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. आस-पास के लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. सात लोगों को सुरक्षति निकाल लिया गया था, चूंकि हादसा इतना भयावह था कि अधकिांश यात्री नहीं बचाए जा सके.
वहीं, इस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री ने किया दो लाख की सहायता राशि का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.
PM @narendramodi has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from Prime Minister’s National Relief Fund for the next of kin of those who have lost their lives due to the bus accident in Sidhi, Madhya Pradesh. Rs. 50,000 would be given to those seriously injured.
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2021
हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलते मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मुलाकात की। pic.twitter.com/wR5gyXnnX8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021
इससे पहले 14 फरवरी को आंधप्रदेश के कुरनूल जिले में बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 15 फरवरी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक वाहन पलटने से 15 लोग मारे गए थे.
महाराष्ट्र: जलगांव ज़िले की यावल तालुका में किंगान गांव के पास कल रात एक वाहन पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021