Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान छिपाकर व्यवस्थाओं की असलियत को परखा।

सुबह करीब 11 बजे डीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कार अस्पताल के बाहर ही छोड़ दी और आम मरीज की तरह पैदल ही अंदर गए। मास्क लगाकर वह कतार में खड़े हुए और रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्चा बनवाया। इसके बाद डॉक्टर से परामर्श लिया और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भी लाइन में लगे।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से बात की और उनकी परेशानियां सुनीं। किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि मरीजों के बीच खड़े व्यक्ति खुद जिलाधिकारी हैं। अस्पताल के स्टाफ को भी डीएम के आने की भनक तब तक नहीं लगी, जब तक सीएमओ और एडीएसआईसी मौके पर नहीं पहुंचे। लेकिन डीएम ने उन्हें वापस भेज दिया और निरीक्षण जारी रखा।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताई और कई जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ansh Mathur

Related Posts

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…