अयोध्या में स्नान करते समय सरयू नदी में डूबे 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
403

द लीडर हिंदी, लखनऊ | अयोध्या में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में स्नान करते समय डूब गए। सभी की खोजबीन में पुलिस और पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया है। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

हादसा गुप्तार घाट पर हुआ है। हादसे का शिकार परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आया था। सरयू में डूबे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी है।

यह भी पढ़े – हाईकोर्ट ने बताई कॉमन सिविल कोड की जरूरत, केंद्र को दिया कदम उठाने का आदेश

बताया जाता है कि स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले दो लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 12 लोग बह गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों को तत्काल सरयू में उतारा गया। पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़े – ‘बूस्टर शॉट’ देना चाहता है फाइज़र, अप्रूवल मांगने की तैयारी, FDA ने कही ये बात

एनडीआरएफ को भी बुलाने की बात कही जा रही है। घाट किनारे बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। फिलहाल बहे लोगों में से किसी के बारे में पता नहीं चल सका है।

बताया जा रहा है कि परिवार के 15 लोग स्नान कर रहे थे। इसमें से तीन तैरकर बच गए हैं। बचे लोगों की हालत भी बदहवास की तरह है।

फिलहाल आसपास के मल्लाहों और केवटों को लगाया गया है। एसएसपी सर्वेश पांडेय खुद नाव पर बैठकर मौके का मुआयना कर रहे हैं। वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर रही है।

कुल 15 लोग थे जिसमे 10 डूब गए

जानकारी के मुताबिक स्नान करने के दौरान कुल 15 लोग थे जिसमे 12 डूब गए. डूब रहे तीन लोगों को उसी वक्त स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया. दो बच्चियों के साथ रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को और भी बचाया लिया है.

अब तक कुल 8 लोग निकाले जा चुके है और 4 लोग अभी भी लापता है। डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या आया था.

बचाव राहत दल में एनडीआरएफ टीम को भी शामिल कर लिया गया है. लखनऊ व बलरामपुर की एनडीआरएफ टीम थोड़ी देर में अयोध्या पहुंच रही है. घटनास्थल गुप्तार घाट से ही टीम शुरू करेगी खोजी अभियान.

यह भी पढ़े – पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर दी जानकारी

राजस्थान से भी सामने आया था ऐसा मामला

कुछ दिनों पहले राजस्थान के चूरू जिले में भी एक ही परिवार के चार लोगों के डूबने की खबर सामने आई थी। घटना जिले के भलेरी थाने के रावण सर गांव की थी।

भलेरी पुलिस के मुताबिक पंचायत ने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर एक जोहड़ का निर्माण शुरू किया था। जिसमें मृतक चारों बच्चे पानी लाने गए थे।

यह भी पढ़े – ‘डेल्टा प्लस वैरिएंट’ ने पसारे पांव, उत्तराखंड में भी मिला पहला केस

पानी भरने को दौरान एक बच्चे का पांव फिसल गया और वो जोहड़ में जा गिरा। बच्चे के गिरते ही उसके साथ के बाकी बच्चे उसे बचाने भागे।

लेकिन उसे बचाने की कोशिश में एक एक कर बाकी तीन बच्चे भी पानी में डूब गए। जोहड़ में तकरीबन 8 फीट तक पानी भरा हुआ था।

यह भी पढ़े – मैंने बम नहीं बांटा था, न ही विचार: वरवर राव की कविता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here