विवादों में रहे ट्विटर के MD मनीष माहेश्वरी अब जाएंगे अमेरिका

0
218

द लीडर हिंदी। विवादों में रहे ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को अब कंपनी ने अमेरिका बुलाया है। अब मनीष माहेश्वरी अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स में सीनियर डायरेक्टर के पद पर काम करेंगे। यह जानकारी ट्विटर के जापान और एशिया प्रशांत क्षेत्र के उपाध्यक्ष यू सासामोतो ने दी है. बता दें कि, सरकार और ट्टिवटर के बीच जारी विवाद को लेकर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ ही अब भारत में किसी भी हेड को नहीं रखने का फैसला लिया है। यानि की अब ट्विटर इंडिया को अब एक ‘नेतृत्व परिषद’ द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसके प्रमुख अधिकारी ट्विटर को रिपोर्ट करेंगे।

मनीष माहेश्वरी ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर साल 2019 से बने हुए थे। अब कंपनी ने माहेश्वरी को अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स में सीनियर डायरेक्ट के पद पर नियुक्त कर दिया है। ट्विटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट यूसैन ने ट्विटर पर माहेश्वरी की नई भूमिका के लिए स्वागत किया और बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, दो साल से ज्यादा ट्विटर इंडिया में लीडर्शिप के लिए धन्यवाद।


यह भी पढ़ें: जून से 61 फीसदी ज्यादा 50.7 लाख लोगों ने जुलाई महीने में की हवाई यात्रा

 

बता दें कि, भारत में मनीष माहेश्वरी के एमडी रहते हुए ट्विटर कई विवादों में घिर गया था। ट्विटर ने अब भारत में किसी को भी हेड रखने का फैसला नहीं लिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि, भारत में ट्विटर की सेल्स हेड कनिका मित्तल और बिजनेस हेड नेहा शर्मा कत्याल मनीष की जगह ट्विटर इंडिया को लीड करेंगी।

बुजुर्ग से मारपीट के वायरल वीडिये से विवादों में आए मनीष माहेश्वरी 

बता दें कि, गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटे जाने के वायरल हुए वीडियो के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी अब भले ही राहत मिल गई हो लेकिन इस वीडियो से मनीष माहेश्वरी काफी विवादों में रहे। गाजियाबाद की लोनी बॉर्डर पुलिस ने मनीष माहेश्वरी को ट्विटर पर सांप्रदायिक वीडियो पोस्ट होने के संबंध में नोटिस जारी किया था।

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ वीडियो एक बुजुर्ग मुस्लिम पर हमले का था। नोटिस में उन्हें निजी तौर पर पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस नोटिस को खारिज कर दिया था। लेकिन इस मामले में मनीष माहेश्वरी के खिलाफ गाजियाबाद में पहला केस दर्ज हुआ था। इस मामले में यूपी पुलिस ने अन्य कई लोगों के साथ मनीष माहेश्वरी को भी आरोपी बनाया था। लेकिन अब इस मामले में मनीष माहेश्वरी को राहत मिल चुकी है।


यह भी पढ़ें: ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के अकाउंट को किया अनलॉक

 

गलत नक्शा दिखाने पर फंसा था ट्विटर, दर्ज हुआ था केस

इसके साथ ही मनीष माहेश्वरी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताने वाले नक्शे को लेकर भी निशाने पर आ गए थे। हालांकि उन्होंने बाद में अपनी गलती सुधार ली थी। लेकिन गलत नक्शा दिखाने को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर केस दर्ज किया गया। यह केस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर दर्ज किया था।

 

यह मामला सामने आने के बाद सरकार की ओर से भी संकेत दिया गया था कि, सोशल मीडिया कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना होगा। वहीं कुछ ही घंटों के भीतर ट्विटर ने वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में दिख रहे ग्लोबल नक्शे को पूरी तरह हटा लिया था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर सेल ने भी ट्विटर इंडिया के एमडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

चाइल्ड प्रोनोग्राफी के मामले में भी घिरा था ट्विटर

वहीं एक फिर ट्विटर विवादों से घिरा। चाइल्ड प्रोनोग्राफी के मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया था। बता दें कि, यह केस नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) की शिकायत पर दर्ज हुआ था। ट्विटर के खिलाफ पोस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था। उन पर आरोप था कि, ट्विटर पर बच्चों की अश्लील सामग्री लगातार डाली जा रही है।


यह भी पढ़ें:  देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 38,667 नए केस मिले, केरल ने डराया

 

देवी देवताओं के अपमान का आरोप

ट्विटर के खिलाफ 5वां मामला देवी देवताओं के अपमान को लेकर दर्ज किया गया था। एक वकील ने हिंदू देवी के अपमान को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। देवी काली को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने पर ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्विटर हैंडल एथिस्ट रिपब्लिक के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया था। एथिस्ट रिपब्लिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ टी शर्ट्स की तस्वीरें पोस्ट की। इनमें से एक टी-शर्ट पर देवी काली की तस्वीर बनी है। इसी को वकील ने आपत्तिजनक मानते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें ट्विटर पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया था।

कानून मंत्री का अकाउंट ब्लॉक करने को लेकर विवादों में रहे माहेश्वरी

25 जून को ट्विटर ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। इस एक्शन के पीछे ट्विटर ने अमेरिकी कॉपी राइट एक्ट का हवाला दिया था। बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए प्रसाद का हैंडल फिर से खोल दिया था। इस मुद्दे पर भारत सरकार और ट्विटर में टकराव सामने आया था।


यह भी पढ़ें:  MP आजम खान का आज जन्मदिन है, दुआ कीजिए तालीम की रौशनी देने वाला ये चिराग सलामत रहे

 

विपक्ष के निशाने पर भी रहा ट्विटर

रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने पर ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया था। बाद में इसे ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस ने अपने 5 और सीनियर लीडर्स के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने का दावा किया। इसके बाद से ट्विटर विपक्ष के निशाने पर है।

कौन है मनीष माहेश्वरी ?

आपको बता दें कि, अक्सर विवादों में रहे ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी कौन है. मनीष माहेश्वरी को ट्विटर इंडिया ने 22 अप्रैल 2019 को अपने इंडिया ऑपरेशंस के लिए बतौतर मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया था। मनीष माहेश्वरी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वह पिछले तीन सालों से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु टीम को देख रहे हैं। जिनका अब इंडिया से तबादला कर दिया गया है। और अब अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स में सीनियर डायरेक्टर के पद पर काम करेंगे।


यह भी पढ़ें:  Akhilesh Yadav UP Employment : रोजगार के मुद्​दे पर अखिलेश का वार-बोले सरकार ने खराब किया युवाओं का भविष्य

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here