ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के अकाउंट को किया अनलॉक

0
213

द लीडर हिंदी, लखनऊ | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद, ट्विटर ने उनके और कांग्रेस के कई अन्य ट्विटर हैंडल को अनलॉक कर दिया है. ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था.

यह भी पढ़े –देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 38,667 नए केस मिले, केरल ने डराया

कुछ दिनों पहले दिल्ली में कथित रेप और हत्या की पीड़िता 9 साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था. ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं.

राहुल गांधी ने बोला था हमला 

राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट लॉक करने को लेकर शुक्रवार को जमकर हमला बोला था. उन्होंने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि एक कंपनी के तौर पर देश की राजनीति तय करने का काम ट्विटर कर रहा है. यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है. उन्होंने आगे कहा था कि यह मुझ पर हमला नहीं है. यह सिर्फ मेरी ही आवाज को बंद करने की बात नहीं है बल्कि लाखों करोड़ों लोगों को चुप करने का मामला है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी के दूसरे नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी अनलॉक कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी खुल गए हैं.” ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है.

यह भी पढ़े –MP आजम खान का आज जन्मदिन है, दुआ कीजिए तालीम की रौशनी देने वाला ये चिराग सलामत रहे

कांग्रेस की प्रतिक्रिया 

कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी और राहुल गांधी लगातार लोगों की आवाज उठाते रहे हैं, दलित समुदाय के उत्पीड़न के मुद्दे, महिला सुरक्षा के मुद्दे, विशेष रूप से उत्पीड़ित समुदायों के मुद्दे और किसानों के साथ उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहे हैं। राहुल गांधी हमेशा बेजुबानों के साथ खड़े रहे हैं और इस सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। अकाउंट अनलॉक होने के बाद कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमे “सत्यमेव जयते” लिखा देखा गया.

यह भी पढ़े –हिन्दी भाषा क़ातिल और हत्यारे के बीच डरी हुई खड़ी है

अकाउंट बंद करना लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला- राहुल गांधी

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था, “मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं. एक कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है. एक नेता के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता. यह हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है.

यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है. सिर्फ यह नहीं है कि राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया गया. मेरे पास 1.9 करोड़ से दो करोड़ के बीच फॉलोवर हैं. आप उन्हें अपने विचार रखने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं. आप यही कर रहे हैं.”

कांग्रेस ने विभिन्न नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल की तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किए गए हैं.

यह भी पढ़े –Taliban in Afganistan: अमेरिका हैरान, दुनिया परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here