राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री, कहा-BJP-BJD की शादी हो चुकी है

0
28

द लीडर हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 अप्रैल को कर्नाटक में रैली कर कांग्रेस पर निशाना साध रहे है.वही दूसरी तरफ कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. सांसद राहुल गांधी रविवार को ओडिशा पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रपाड़ा रैली में बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा- ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है. ‘दिल्ली वाले अंकल’ और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को ‘PAANN’ दिया है.दरअसल राहुल गांधी ने कटक की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा. उन्होंने रविवार को आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं तो दूसरी ओर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक ऐसी सरकार का नेतृत्व करते हैं जो केवल राज्य के ‘‘चुनिंदा लोगों’’ के लिए काम करती है.

राहुल गांधी कहा- बीजेपी और बीजेडी मिली हुई है
वही राहुल गांधी ने कटक के सालेपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि भले ही बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन वास्तव में वे एक साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसे साझेदारी कहें या विवाह, बीजद और भाजपा दोनों एक साथ हैं. गांधी ने पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही पटनायक मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में बीजद सरकार उनके सहयोगी वी के पांडियन चला रहे हैं.

बतादें राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22-25 अरबपतियों की सरकार वहां(केंद्र)चलाई वैसे ही यहां नवीन पटनायक चुने हुए लोगों की सरकार चलाते हैं. इसका पूरा का पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों का होता है. बाकी जनता देखती रह जाती है. तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस की शादी थी. वहां पर हर रोज उनकी बारात निकलती थी. कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में दिखाया कि बीजेपी और बीआरएस एक हैं और अगर विपक्ष का कोई काम कर रहा है तो वो कांग्रेस पार्टी कर रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/karnatakas-belagavi-said-pm-congress-princes-call-our-kings-and-emperors-tyrants/