बरेली में पीएम मोदी पर बरसे अखिलेश यादव, कहा-दिल्ली वाले आए थे, केवल एक किमी में घूमकर चले गए

0
34

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जमकर बीजेपी सरकार पर बरसे. मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव आने वाली पीढ़ी का भी है. यह चुनाव संविधान बचाने का है लोकतंत्र बचाने का है. उन्होंने कहा कि जिस दल का आसमान छूता अहंकार है उसे बरेली की जनता जमीन पर लाने का काम करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाईयों के अंदर दरार है, वे एक दूसरे को सुरमा लगा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी रविवार को बरेली पहुंचे. अखिलेश यादव रविवार को मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में सभा करने पहुंचे. अखिलेश यादव को सुनने के लिए सपा नेता, कार्यकर्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहें.  उन्होंने मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में सभा की. उनके साथ मंच पर वसीम बरेलवी मौजूद रहे.चार पंक्तियाँ पेश करते हुए वसीम बरेलवी ने कहा, मेरे शहर की बात न पूछो, मेरा शहर महान है. इसके एक-एक घर आंगन में जी रहा हिंदुस्तान.

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव आने वाली पीढ़ी का भी है. यह चुनाव संविधान बचाने का है, लोकतंत्र बचाने का है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र संविधान मंथन का भी है. उन्होंने कहा कि हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं.अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बरेली में हुए रोड शो पर चुटकी लेते हुए कहा कि लखनऊ वाले बहुत बार आए होंगे आसपास सुना है दिल्ली वाले आए थे, केवल एक किमी में घूमकर चले गए. मंच पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी फिल्म कहानी फ्लॉप हो चुकी है. अब कोई उनकी झूठी कहानी सुनना नहीं चाहता है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/prime-minister-and-chief-minister-of-odisha-on-the-target-of-rahul-gandhi-said-bjp-bjd-marriage-is-over/