T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान ने बदला अपना कोच, गैरी कर्स्टन को दी बड़ी जिम्मेदारी

0
35

द लीडर हिंदी: भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन अब पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के कोच होंगे. भारत की ‘नकल’ पर उतरा पाकिस्तान हर महीने कुछ न कुछ बदलाव करता है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर एक बड़ा बदलाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक बड़ा अपॉइंटमेंट किया. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज साउथ अफ्रीकी गैरी कर्स्टन को अपना हेड कोच नियुक्त किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार एक पर्मानेंट हेड कोच को अपॉइंट किया है. खास बात ये है कि पाकिस्तान ने इस बार लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त किए हैं.

आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होना है.वही इस मेगा इवेंट से पहले 56 साल के गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान का कोच नियुक्त किया गया है. मिकी आर्थर के हटन के बाद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम को मुख्य कोच की खोज थी, लेकिन अब ये तलाश पीसीबी की पूरी हो गई. आर्थर के बाद मोहम्मद हफीज ने टीम निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबीक पीसीबी के नए प्रमुख मोहसिन नकवी ने रविवार 28 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति का ऐलान किया. भारत को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन मई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अपना काम शुरू करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल टीम का हेड कोच बनाया गया है. उनका कार्यकाल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा.

https://theleaderhindi.com/as-soon-as-you-come-home-from-the-scorching-sun-apply-these-household-things-on-your-face-your-face-will-look-glowing/

पाकिस्तान टीम के पास वर्ल्ड कप के बाद से नहीं था पर्मानेंट कोच
बताते चले पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की करारी हार के बाद बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए थे. डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट मिकी आर्थर, हेड कोच ग्रांड ब्रैडबर्न और उनके असिस्टेंट कोच को नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया गया था और फिर सबने जनवरी में इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान पाकिस्तानी टीम की जिम्मेदारी अलग-अलग पूर्व खिलाड़ियों को अस्थायी तौर पर मिली थी. लेकिन PCB के नए चीफ नकवी के आने के साथ ही पर्मानेंट स्टाफ का ऐलान हो गया है.

2 साल का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया
पाकिस्तानी टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके लिए पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को कोच बनाया गया था. कर्स्टन और गिलेस्पी के आने के बाद भी महमूद पाकिस्तानी टीम से जुड़े रहेंगे. उन्हें सभी फॉर्मेट में असिस्टेंट कोच बनाया गया है. तीनों कोच को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2 साल का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है. यानी इस वर्ल्ड कप के अलावा अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और फिर 2026 की टी20 वर्ल्ड कप तक कर्स्टन टीम के कोच रहेंगे

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/akhilesh-yadav-lashed-out-at-bjp-in-bareilly-said-delhiites-had-come-roamed-only-one-kilometer-and-left/