कर्नाटक के बेलगावी में बोले पीएम, कांग्रेस के शहजादे हमारे राजा-महाराजाओं को अत्याचारी कहते हैं

0
25

द लीडर हिंदी: देश में इनदिनों धर्म की राजनीति तेज है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे.तीसरे चरण के मतदान के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बेलगावी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है कि उसे देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजा महाराजाओं वाले बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि भारत के राजा महाराजा अत्याचारी थे.

ये लोग गरीबों की जमीन छीन लेते थे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी महाराज, कित्तूर की रानी चेन्नम्मा जैसे महान लोगों का अपमान किया है. पीएम ने कहा कि इन महान लोगों की देश भक्ति आज भी सभी लोगों को प्रेरित करती है.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे का बयान सोच समझ कर वोटबैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारत में जो अत्याचार नवाबों, बादशाहों और सुल्तानों ने किए उस पर शहजादे के मुंह पर ताला लग जाता है.

पीएम मोदी यहीं नहीं रूके यहां उन्होंने चुनावी जनसभा में कहा- कांग्रेस को देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती. पहले कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाए फिर EVM के बहाने पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की.इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते. ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुल्तानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है.

उन्होंने कहा- तुष्टिकरण ही कांग्रेस का लक्ष्य और मिशन है.वही PFI एक राष्ट्र विरोधी संगठन जिसे हमारी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था, कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल कर रही है.वायनाड (राहुल गांधी की संसदीय सीट) में सिर्फ एक सीट जीतने के लिए कांग्रेस ऐसे आतंकी संगठन का बचाव करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/horrible-accident-with-security-forces-going-on-election-duty-in-bihars-gopalganj-uncontrolled-truck-hits-a-bus-full-of-police-personnel/