बिहार: चुनावी ड्यूटी में जा रहे सुरक्षाबलों के साथ खौफनाक हादसा, पुलिस जवानों से भरी बस में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर

0
31

द लीडर हिंदी: इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है. जहां रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें चुनावी ड्यूटी में जा रहे ड्राइवर और कांस्टेबल की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब सुरक्षा बलों से भरी तीन बसें एक कंटेनर से जा टकराईं.हादसे के बाद मौके पर हालात बेहद ही खौफनाक थे.बता दें जिले में चुनावी ड्यूटी में जा रहे सुरक्षाकर्मियों की तीन बस और एक कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बस के एक ड्राइवर और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि करीब एक दर्जन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा के समीप हुआ है. ये सभी सुरक्षाकर्मी गोपालगंज से सुपौल के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान संपन्न कराने को लेकर ड्यूटी करने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि तीन बसों पर 242 पुलिस के जवान तैनात थे. ये तीनों बसें गोपालगंज से सुपौल के लिए जा रही थी.

मृतक जवान की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है, जो बगहा जिले के निवासी थे. ये हादसा गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के NH-27 के पास हुई है. गौरतलब है कि पुलिस लाइन से तीन बसों में कुल 242 महिला और पुरुष जिला बल के जवान चुनाव ड्यूटी में सुपौल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बरहिमा मोड़ के पास बस रोककर सभी पुलिस बल के जवान नाश्ता कर रहे थे.

तभी तेज रफ्तार में आयी एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी.इस हादसे में अशोक उरांव नाम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है

सुरक्षाकर्मियों के साथ गोपालगंज में बड़ा हादसा
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज से तीन सवारी बस पर 242 सुरक्षाकर्मी सुपौल के लिए जा रहे थे. ये सभी जवान गोपालगंज से जैसे ही करीब 30 किलोमीटर आगे सिधवलिया के बरहिमा के समीप पहुंचे. यहां पर एक बस की ट्रक के कंटेनर से भीषण भिड़ंत हो गई. एक बस के हादसे के शिकार होते ही पीछे से आ रही दो और बसों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस के ड्राइवर अशोक उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल एक जवान पवन कुमार की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

हादसे के बाद मची अफरातफरी का माहौल
बताया जाता है कि यह टक्कर इस कदर भीषण थी जिसे देख इलाके में भगदड़ जैसा माहौल बन गया. वहीं हादसे में एक दर्जन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और डायल 112 की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद एनएच 27 पर कई घंटे तक आवागमन बाधित रहा. घायलों का बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर सदर अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/scorching-heat-and-high-voltage-drama-of-heat-wave-red-alert-issued-in-these-states-of-the-country/