चिलचिलाती गर्मी और लू का हाईवोल्टेज ड्रामा, देश के इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

0
24

द लीडर हिंदी: देशभर में चिलचिलाती गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. चुनावी पारा के साथ ही साथ मौसम ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है.बढ़ती गर्मी और लू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उसके पार तक जा रहा है.

लू को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि बिहार और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक गर्म हवाओं का प्रकोप रहेगा.लोगों को निर्जलीकरण से बचने के लिए बाहर जाते समय छाता लगने और खूब पानी पीने की भी सलाह दी है.दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के समय तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

गर्म और उमस जारी,बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट
वही मौसम विभाग के मुताबीक गर्म और उमस भरे मौसम के कारण बंगाल और ओडिशा में दिन के अधिकतम तापमान में और वृद्धि की संभावना है. वहीं गर्म लू के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.बढ़ती गर्मी और हीटवेव को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, ‘ओडिशा में भी लू से बिगड़ते हालातों का सामना करना पड़ रहा है.यहां कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं. इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार
मिली जानकारी के मुताबीक कई ऐसे स्थान हैं, जिनका तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है.पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ में शनिवार को पश्चिम बंगाल का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोलकाता में दिन का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इतना ही नहीं, मेदिनीपुर का 43.5, बांकुड़ा का 43.2, बैरकपुर का 43.2, बर्धमान का 43, आसनसोल का 42.5, पुरुलिया का 42.7 और श्रीनिकेतन का 42 डिग्री सेल्सियस हैं.

वहीं अगर बात करें ओडिशा की तो यहां के औद्योगिक शहर अंगुल में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो इस मौसम में पहली बार 44 डिग्री को पार कर चुका है. इसके अलावा, बारीपदा में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बौध, ढेंकनाल और भवानीपटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान जताया है और उसके बाद के दो दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान जताया है.

जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शुक्रवार को हुई बारिश के बाद चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली.वही शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस से घटकर 38 डिग्री सेल्सियस हो गया. आईएमडी के पूर्वानुमान में सप्ताहांत में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.हालांकि, बताया गया है कि सोमवार तक अधिकतम तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबीक दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है और इसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 163 दर्ज किया गया है जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है.

 उत्तर प्रदेश अलर्ट
बताते चले मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी हिस्सों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. यहां भी लू से लोग परेशान रह सकते हैं.

बारिश की कैसी संभावना
मौसम विभाग ने रविवार को जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने आज सुबह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र और उत्तरी तेलंगाना में बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, पूर्वी मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में रविवार को गरज के साथ हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/delhi-big-blow-to-congress-before-lok-sabha-elections-state-president-arvinder-singh-lovely-resigns/