राहुल गांधी बोले-एक दूसरे की ताकत बनकर खड़े रहेंगे, नहीं डरे हैं, नहीं डरेंगे!

0
218

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक-दूसरे की ताकत बनने और नहीं डरने की बात कही है. कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं की वर्चुअल मीटिंग का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया ” एक दूसरे की ताक़त बनकर खड़े रहेंगे- नहीं डरे हैं, नहीं डरेंगे!”

यह भी पढ़ें-उनके बच्चे बच्चे और हमारे बच्चे जनसंख्या!

यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना कंट्रोल, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 मरीज, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि जो डर गए वो बीजेपी में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा. उन्होंने कांग्रेस को निडर लोगों की पार्टी बताते हुए कहा था कि हमें निडर लोग चाहिए.

जो डर रहे हैं उन्हें कहो, “जाओ भागो, नहीं चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा था कि दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं. उन्हें ले कर आओ. कांग्रेस में शामिल करो. ये निडर लोगों की पार्टी है.

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक विलेज में COVID-19 का पहला मामला, आयोजन से किया गया बाहर

आरएसएस और सिंधिया पर निशाना

राहुल गांधी ने मीटिंग में आरएसएस और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा था. उन्होनें कहा था कि सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए. ये आरएसएस के लोग हैं और उन्हें बाहर जाना चाहिए, उन्हें आनंद लेने दीजिए.

हम उन्हें नहीं चाहते हैं, उनकी जरूरत नहीं है. हमें निडर लोगों की जरूरत है. आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें सिंधिया और जितिन प्रसाद प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें-‘जहरीले जाम’ ने ली जान, बिहार के बेतिया में 16 लोगों की मौत

वैक्सीन की कमी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर

गौरतलब है कि राहुल गांधी वैक्सीन की कमी, महंगाई, भारत-चीन सीमा विवाद जैसे मुद्दे पर सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने खुदरा महंगाई दर से जुड़ी खबर शेयर करते हुए लिखा था ”खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस जनता को खाने नहीं दे रहे.”

केंद्रीय मंत्रिमंडल के बदलाव में  स्‍वास्‍थ्‍य  मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लिखा था, “इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी.”

यह भी पढ़ें-केजरीवाल का उत्तराखंड में एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here