केजरीवाल का उत्तराखंड में एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

द लीडर हिंदी, देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इन चुनाव में पहली बार मैदान में उतर रही है. फ्री बिजली के बाद अब केजरीवाल ने उत्तराखंड में एक और दांव चला है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक विलेज में COVID-19 का पहला मामला, आयोजन से किया गया बाहर

दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

उत्तराखंड में फ्री बिजली जैसे कई मुद्दों पर आप अपनी सियासी जमीन तैयार कर रही है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग कर डाली है.

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. केजरीवाल ने इस चिट्ठी में लिखा कि, दिल्ली सरकार की ओर से मेरा आपसे अनुरोध है कि, श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए.

यह भी पढ़ें:  रायटर के पत्रकार #DanishSiddiqui ने प्रमिला की कहानी के जरिये दिखाई उत्तराखंड की पीड़ा

हमारा मानना है कि, श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न प्रदान करने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि आप दिल्ली सरकार के इस निवेदन पर गौर करेंगे.

दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा की तस्वीर

इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की याद में वृक्षारोपण और उनके चित्र का अनावरण किया था.

यह भी पढ़ें:  राम भक्त गोपाल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- नफरत फैलाने वाले महामारी से ज्यादा देश को नुकसान पहुंचा रहे

गौरतलब है कि, जाने माने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में ‘चिपको आंदोलन’ के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा का 21 मई को निधन हो गया था. ‘चिपको आंदोलन’ वन संरक्षण अभियान था जो 1973 में शुरू किया गया था.

indra yadav

Related Posts

नागपुर हिंसा: CM फडणवीस बोले- “दंगाइयों को कब्र से भी खोदकर निकालेंगे”

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर शुरू हुआ विवाद अब हिंसा में बदल गया है। बीते 24 घंटे में शहर का माहौल बुरी तरह बिगड़ गया है।

अब वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, फर्जी वोटिंग पर लगेगा ब्रेक

अब मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।