अब ‘जींस, टी-शर्ट’ पहना तो UP विधानसभा सचिवालय में नहीं मिलेगी एंट्री

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी विधानसभा सचिवालय अब शालीन पहनावे पर जोर दे रहा है। इसलिए अब यूपी विधानसभा सचिवालय का कोई भी अफसर या कर्मचारी में जींस और टी-शर्ट पहन कर ऑफिस नहीं आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल का उत्तराखंड में एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

जींस, टीशर्ट पहनकर आने पर रोक

अगर कोई टीशर्ट और जींस पहनकर आता है तो उन्हें तत्काल गेट पर ही रोक दिया जाएगा। मतलब साफ है कि, यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस व टी-शर्ट पहन कर जाने पर रोक लगा दी गई है।

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट या इस तरह की अन्य पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  बिहार में कोरोना कंट्रोल, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 मरीज, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

सचिवालय की गरिमा के अनुरूप पोशाक पहनने पर जोर

आदेश में कहा गया है कि, सभी अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक ही पहनें। इस निर्देश का सभी अधिकारी और कर्मचारी सख्ती से पालन करें।

अगस्त में मानसून सत्र

अगस्त से विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने की उम्मीद है, ऐसे में पिछले दिनों सभी विधायकों के लिए टीकाकरण अनिवार्यता के लिए निर्देश दिया गया था।

यह भी पढ़ें:  पटना हाईकोर्ट ने सरकार को बताया ‘बेदिमाग’, सुप्रीमकोर्ट ने कहा-‘बिहार में कानून नहीं पुलिस का राज’

indra yadav

Related Posts

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…