यानि नागरिकों को ‘संडीला’ के लड्डू और अपराधियों को ‘वेब्ले स्कॉट’ की गोली

0
407
  • लड्डू के लिए मशहूर संडीला में अब लगने लगी फैक्ट्रियां
  • पेप्सी, ब्रिटिश पेंट्स, बर्जर पेंट्स, हल्दीराम और वेब्ले स्कॉट को भाया संडीला
  • संडीला में फैक्ट्री लगाने के लिए मिले 6,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव
  • योगी सरकार की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों के चलते संडीला में हुआ भारी औद्योगिक निवेश

इंद्रा यादव

द लीडर हिंदी, लखनऊ। संडीला में अब केवल लड्डू ही नहीं मिलेंगे बल्कि वेब्ले स्कॉट की पिस्टल भी मिला करेंगी। मतलब यूं समझिए कि, राज्य में अच्छा करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संडीला के लड्डू खिलाना चाह रहे है और अपराधियों को गोली। लड्डू के लिए दुनियाभर में विख्यात यूपी की संडीला तहसील में अब फैक्ट्रियां लगने लगी है। इस शहर की पहचान यहां के प्रसिद्ध लड्डू है और यहां का सबसे बड़ा कारोबार भी यही है। लेकिन जिस तरह से दुनिया के मशहूर ब्रांड यहां फैक्ट्री लगा रहे हैं, संडीला की पहचान भविष्य में एक बड़े कारोबारी शहर के रूप में हो जाएगी।

अब संडीला में बर्जर पेंट्स भी 

प्रदेश सरकार की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों के चलते संडीला में देश और विदेश की कई बड़ी कंपनियां द्वारा लगाई जा रही फैक्ट्रियों के चलते यह बदलाव होगा। पेप्सी, बर्जर पेंट्स, आईटीसी लिमिटेड, हल्दीराम और वेब्ले स्कॉट सरीखी बड़ी कंपनियों ने संडीला में अपनी फैक्ट्री लगाने की पहल की है।

यह भी पढ़ें: यूपी में प्रियंका गांधी के चुनावी अभियान का आगाज, गांधी प्रतिमा पर मौन धरना

यानि लड्डू ही नहीं संडीला के हथियार भी मशहूर होंगे

वेब्ले स्कॉट का विश्वविख्यात पिस्टल तो अब संडीला में बनने लगेंगी।  वेब्ले स्कॉट दुनिया की मशहूर पिस्टल बनाने की फैक्ट्री है। दुनिया में ही नहीं भारत में भी वेब्ले स्कॉट जबरदस्त लोकप्रिय है।

संडीला में बड़े निवेशक फैक्ट्री लगाने में उत्साह नहीं दिखाते

लखनऊ से करीब 60 किलोमीटर दूरी पर बसे संडीला में कुछ समय पहले तक बड़े निवेशक अपनी फैक्ट्री लगाने में उत्साह नहीं दिखाते थे। परन्तु अब बड़े-बड़े निवेशक राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडी) से संडीला में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन चाह रहें हैं।

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस छोड़ने वालों पर राहुल गांधी का वार, कहा- डरने वाले बीजेपी में जाएंगे

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में अधिकाधिक निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार की गई इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों के चलते संडीला का औद्योगिक माहौल बदला है। बीते चार वर्षों में संडीला में फैक्ट्री लगाने के लिए 6,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले। जिनमें से ब्रिटेन की जानी-मानी हथियार बनाने वाली कंपनी वेब्ले एंड स्कॉट ने 100 करोड़ रुपए का निवेश कर संडीला में रिवॉल्वर का बनाना भी शुरू कर दिया है।

वेब्ले एंड स्कॉट पहली विदेशी कंपनी जो यूपी में लगाई गई है

वेब्ले एंड स्कॉट देश में फायर आर्म्स बनाने वाली पहली विदेशी कंपनी है जो यूपी में लगाई गई है। इसी प्रकार बर्जर पेंट्स लिमिटेड संडीला में करीब 850 करोड़ का निवेश कर 35 एकड़ भूमि पर अपनी फैक्ट्री लगा रही है। बर्जर पेंट्स की इस फैक्ट्री में 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कई प्रकार के पेंट्स का उत्पादन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन, अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

इंग्लैंड की विख्यात कंपनी ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड ने भी संडीला में 10 एकड़ भूमि यूपीसीडा से लेकर फैक्ट्री लगाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया है। ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड 150 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री यहां लगा रही है, इस फैक्ट्री में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। अगले वर्ष इस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू होगा।

कंपनी ने जुलाई 2022 में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा

इसी प्रकार ग्रीन प्लाई कंपनी 600 करोड़ रुपए का निवेश पर 35 एकड़ भूमि पर प्लयेवुड बनाने की फैक्ट्री लगा रही है। कंपनी ने जुलाई 2022 में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा है। ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी भी 50 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही है, इस फैक्ट्री में 500 लोगों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  पटना हाईकोर्ट ने सरकार को बताया ‘बेदिमाग’, सुप्रीमकोर्ट ने कहा-‘बिहार में कानून नहीं पुलिस का राज’

गंग इंडस्ट्रीज लिमटेड में भी संडीला में 250 करोड़ रुपए का निवेश कर 25 एकड़ भूमि डिस्टलरी यूनिट लगाने के लिए ली है। इस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू होने पर 700 लोग रोजगार पायंगे। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड यहां पेप्सी से साथ मिलाकर कोल्डड्रिंक, जूस आदि का उत्पादन करने के लिए 700 करोड़ रुपए का निवेश कर फैक्ट्री लगा रही है। करीब 100 एकड़ में बनी इस फैक्ट्री में 2000 लोगों को रोजगार मिला है।

60 एकड़ में बनने वाली इस फैक्ट्री में 1000 लोग रोजगार पाएंगे

इसी प्रकार आईटीसी लिमिटेड आटा, जूस, चिप्स आदि का उत्पादन करने के लिए 800 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही हैं। 60 एकड़ में बनने वाली इस फैक्ट्री में 1000 लोग रोजगार पाएंगे। हल्दीराम भी पांच एकड़ में अपनी यूनिट यहां लगा रही है। करीब 50 करोड़ रुपए का निवेश कर बनाई जा रही इस फैक्ट्री में 250 लोगो को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  मुकुल रॉय के खिलाफ अयोग्यता पर हुई पहली सुनवाई, कलकत्ता HC जाएगी बीजेपी

हिंदुस्तान फ़ूड लिमिटेड ने भी आठ एकड़ पर 100 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री यहां लगा रहा है। इस फैक्ट्री में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा जल्दी ही स्वरूप केमिकल की फार्मा यूनिट यहां स्थापित होगी, इसके लिए जमीन मिल गई है और जल्दी ही फैक्ट्री के निर्माण का कार्य भी शुरू होगा।

संडीला बड़े-बड़े निवेशकों की नजर में चढ़ा

संडीला में लगाई जा रही यह फैक्ट्रियां जल्दी ही संडीला को एक प्रमुख औद्योगिक इलाके के विख्यात करेंगी। प्रदेश सरकार द्वारा यहां देश और विदेश के प्रमुख निवेशकों को फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन मुहैया करने के चलते ही संडीला अब बड़े-बड़े निवेशकों की नजर में चढ़ गया है। अब तमाम बड़े निवेशक संडीला में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए अपने निवेश प्रस्ताव शासन को सौंप रहें है।

यह भी पढ़ें:  अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या

यह बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों के चलते हुआ है। सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर बड़े-बड़े निवेशक राज्य में आये तो उन्हें महत्व दिया गया और उन्होंने यहां उद्योग लगाने की पहल की।

देश-विदेश में छाया संडीला का नाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर इस ओर ध्यान दिया गया और देखते ही देखते संडीला में 6,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव शासन को मिल गए, जिनमें से करीब पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव को जमीन पर उतार दिया गया है। जिसके चलते सूबे का संडीला क्षेत्र जो अति पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था, अब यहां लोगों को रोजगार मिल रहा है और संडीला का नाम देश-विदेश में चर्चित हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  राम भक्त गोपाल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- नफरत फैलाने वाले महामारी से ज्यादा देश को नुकसान पहुंचा रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here