डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

द लीडर हिंदी: बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद. पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर दबोचा है. क्योंकि डिप्टी जेलर के बेटे अविरल ने साथी नीशू के साथ मिलकर मुरादाबाद में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अविरल 8 मार्च को ही चोरी के एक मामले में जेल से रिहा हुआ था. उसके ठीक आठ दिन बाद फिर अविरल ने 16 मार्च को कुंडल लूटने की वारदात को अंजाम दे डाला. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की रागिनी ठाकुर रविवार सुबह करीब 9 बजे सत्संग से लौट रही थीं. तभी मानसरोवर कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने कान का कुंडल लूट लिया था. इसमें रागिनी घायल हो गईं थी. तब मझोला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की तो अविरल और नीशू ट्रेस हो गए.

अविरल बरेली में सुभाष नगर का रहने वाला है। उसके पिता राज कुमार जेलर थे. उनका 2014 में बीमारी के कारण निधन हो गया. पिता की मौत के बाद मां कल्पना को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिल गई. वह इस समय देवबंद में डिप्टी जेलर है. चूंकि, अविरल अादतन अपराधी है. इसलिए मां और परिवार उसे साथ नहीं रखता. अविरल को कक्षा दस में नशे की ऐसे लत लगी कि उसके कदम अपराध की दुनिया तक पहुंच गए. 2011 में उसने पहली बार बाइक चोरी की. तब से लेकर अब तक उस पर चोरी और लूट के 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. शाहजहांपुर जेल, जिसमें कभी उसे पिता जेलर रह चुके हैं, वो वहां भी जेल जा चुका है. अब एक बार फिर पुलिस ने उसे गोली मारकर दबोचा है.

उधर, बरेली में भी पुलिस एक पेशेवर चोर को मुठभेड़ में गोली मारकर दबोचा है. बारादरी पुलिस से चोर की यह मुठभेड़ भरतौल रोड पर हुई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी. जबावी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली जा लगी. पकड़ा गया बदमाश हजियापुर चुंगी निवासी फहीम उर्फ महकू है. उस पर चोरी के कई मुकदमें दर्ज है. आइये आपको दिखाते हैं कि मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने क्या जानकारी दी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…