बिहार में कोरोना कंट्रोल, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 मरीज, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

0
226

द लीडर हिंदी, पटना। बिहार में भी अब कोरोना कंट्रोल होने लगा है. 24 घंटे में बिहार में कोरोना वायरस के सिर्फ 90 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पटना और ईस्ट चंपारण से आठ-आठ मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में इससे कम मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए केस, लेकिन इन 5 राज्यों ने डराया

राज्य में अब 781 एक्टिव मामले 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 104 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 781 हो गई है.

बिहार के ये दस जिले जहां नहीं मिले एक भी संक्रमित

जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 10 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी नए केस नहीं मिले. इनमें अररिया, बांका, बक्सर, जमुई, जहानाबाद, मुंगेर, पूर्णिया, सारण, शिवहर और सिवान शामिल हैं. वहीं, पटना और ईस्ट चंपारण को छोड़कर बाकि जिलों में मिले नए संक्रमितों की संख्या आठ से कम है.

यह भी पढ़ें:  राम भक्त गोपाल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- नफरत फैलाने वाले महामारी से ज्यादा देश को नुकसान पहुंचा रहे

यह भी पढ़ें:  यानि नागरिकों को ‘संडीला’ के लड्डू और अपराधियों को ‘वेब्ले स्कॉट’ की गोली

शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों का आंकड़ा

स्वस्थ हुए मरीज- 104
कोविड की जांच- 1,35,186
अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,13,377
रिकवरी रेट- 98.56 फीसद
एक्टिव मरीज- 781

वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

बता दें कि, बिहार में अनलॉक-4 चल रहा है. लगातार केसों की संख्या घट रही है. इसको देखते हुए छूट भी दी जा रही है. लगातार लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की जा रही है. वहीं, वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  मुकुल रॉय के खिलाफ अयोग्यता पर हुई पहली सुनवाई, कलकत्ता HC जाएगी बीजेपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here