मुख्तार अंसारी की RT-PCR रिपोर्ट भी पॉजिटिव, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दिल्ली एम्स में भर्ती

0
221

बांदा। माफिया डॉन और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित आने के बाद अब उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि मुख्तार अंसारी को कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं है। मुख्तार को बांदा जेल के बैरक नंबर 16 में आइसोलेट कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: 12 मई तक कैंसिल रहेंगी ये सभी ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट

लक्षण दिखने पर मुख्तार का इलाज किया जाएगा

जेल अधीक्षक के मुताबिक, किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर मुख्तार अंसारी का इलाज किया जाएगा। आपको बता दें,  इसी महीने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा शिफ्ट किया गया था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रदेश में दर्ज कई आपराधिक मामलों की सुनवाई चल रही है।

मेडिकल टीम बनाए हुए है नजर

दरअसल, बीते शनिवार को मुख्तार अंसारी समेत दूसरे करीब 40 कैदियों का एंटीजन टेस्ट हुआ था। जिसमें मुख्तार अंसारी और तीन दूसरे कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद रविवार को सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसमें भी मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं मेडिकल टीम उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़े: दिल्ली पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, टैंकरों से अस्पतालों में पहुंचाएगी केजरीवाल सरकार

मुख्तार बैरक नंबर 16 में आइसोलेट

मुख्तार अंसारी के साथ 3 अन्य बंदी कोरोना की चपेट में आए हैं। जिसके बाद बांदा जिला कारागार में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल, अब तक मुख्तार अंसारी को उसकी बैरक नंबर 16 में जहां रहता था, वहीं रखा गया है। क्योंकि अभी तक मुख्तार अंसारी में करोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखे हैं, इसलिए उसका कोई भी ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया है।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी कोरोना पॉजिटिव

वहीं तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से संक्रमित हो गया। उसे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। जेल अधिकारियों की मानें तो अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़े: कोरोना से त्राहिमाम! देश में 24 घंटे में 3.23 लाख नए केस, कोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइन

दिल्ली के एम्स में भर्ती डॉन छोटा राजन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने एक सत्र अदालत को ये जानकारी दी. बताया गया है फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here