दिल्ली पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, टैंकरों से अस्पतालों में पहुंचाएगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लिए करीब 70 टन जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गयी। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़े: कोरोना से त्राहिमाम! देश में 24 घंटे में 3.23 लाख नए केस, कोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइन

विभिन्न अस्पतालों को पहुंचायी जाएगी ऑक्सीजन

उन्होंने बताया कि, इस ऑक्सीजन को अब दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों को पहुंचाया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि, राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गई है।

कोरोना से जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और देश भर में जीवनदायिनी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इससे पहले रेलवे ने कहा था कि, उसने अंगुल, कलिंगनगर, राउरकेला और रायगढ़ से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना तैयार की है।

यह भी पढ़े: IPL 2021 PBKS vs KKR Score: केकेआर ने 5 विकेट से जीता मैच, पंजाब को दी शिकस्त

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी दूसरी ट्रेन के पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि, दिल्ली सरकार को अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग से टैंकरों का इंतजाम करना होगा।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 380 लोगों की मौत

दिल्ली का कोरोना के चलते दम घुटने लगा है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब सारे पूराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुका है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 380 लोगों ने जान गंवा दी है, साथ ही 20,201 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं. ये एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 14,628 की मौत हो चुकी है.

बढ़ते कहर के बीच संक्रमण दर में भी इजाफा

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 35.02 फीसदी दर्ज हुई है. साथ ही, दिल्ली में 24 घंटे में 57,690 कोरोना टेस्ट हुए जो अप्रैल के महीने में हुए टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है. 11 अप्रैल को दिल्ली में  सबसे ज्यादा 1,14,288 टेस्ट हुए थे. देश की राजधानी में सक्रिय मरीज़ो की संख्या 92,358 है.

यह भी पढ़े: महज खानापूरी जैसा होगा कुम्भ का आखिरी शाही स्नान

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 8.81 फीसदी

वहीं, सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में 52 हजार से ज्यादा मरीज हैं. दिल्ली में पहली बार होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज़ो का आंकड़ा 52,733 तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 8.81 फीसदी हो गई है.

9,40,930 लोग ठीक हुए

सूबे में 29,104 कंटेनमेंट जोन हैं. राजधानी में संक्रमण के कुल आंकड़े 10,47,916 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 22,055 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 9,40,930 हो गया है.

यह भी पढ़े: कई दिनों बाद उत्तर प्रदेश ने ली राहत की सांस: बीते 24 घंटो में 33,574 नए मामले आए सामने

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…