कई दिनों बाद उत्तर प्रदेश ने ली राहत की सांस: बीते 24 घंटो में 33,574 नए मामले आए सामने

0
273

लखनऊ | पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कई शहरों में अस्पतालों में बेड नहीं बचे है तो कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ो ने दम तोड़ दिया है। हालत इतनी भयानक है कि मौत के आकड़ो में रोज़ भारत में नया रिकॉर्ड बन रहा है। दिल्ली के शमशान घाट पर चिता जलने के लिए जगह कम पड़ रही है और कब्रिस्तान में लाशों का ढेर लगा हुआ है।

इन सब के बीच देश की सबसे ज़्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश ने आज राहत की सांस ली है। बीते कई दिनों से  प्रदेश की हालत भी बद से बदतर होती जा रही थी। बीते 2 दिनों से यूपी में कोरोना के मरीज़ो की संख्या ने धीमे रफ़्तार पकड़ लिया है। बीते 24 घंटो में उत्तर प्रदेश में 33,574 नए कोरोना केस मिले और इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वाले मरीज़ो की संख्या 26,719 रिकॉर्ड की गई।

ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कोरोना संक्रमण से अब तक 8,04,563 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक संक्रमण से 11,414 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,86,346 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 3,99,57,293 सैंपल की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 97,83,416 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। इनमें से 20,00,464 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है और अब तक कुल मिलाकर 1,17,83,880 डोज लगाई गई है।

एक्टिव मरीज़ो में राहत

उत्तर प्रदेश में भले ही पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किये जा रहे हो लेकिन अच्छी बात यह है कि यहाँ अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीज़ो की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इससे अस्पतालों में अफरा तफरी थोड़ी कम हो रही है।

राजधानी लखनऊ में कई दिनों बाद केसेस 5000 से कम

लखनऊ में नए संक्रमितों की संख्या आज 5000 से नीचे गयी है। लखनऊ में कुल 4566 नए मरीज़ मिले, जबकि डिस्चार्ज होने वाले 6035 लोग रहे। लखनऊ में लगातार कई दिनों से केसेस 5000 के ऊपर रिकॉर्ड किए जा रहे थे जिसके चलते अस्पतालों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। राजधानी लखनऊ में कल 5,682 नए संक्रमित मिले थे और डिस्चार्ज होने वालो 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग थे।

CM योगी का आदेश

ACS सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा की कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा, अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी।

जारी किये गए दुसरे आदेश में कहा गया हैं की कोविड होने पर प्राइवेट कर्मचारियों को 28 दिन का वेतन सहित अवकाश मिलेगा और उनकी पैसो में कोई कटौती नहीं करि जाएगी। कर्मचारियों को इसका लाभ उठाने के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। साथ ही सरकार द्वारा बन्द कराये गये प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को भी मजदूरी सहित अवकाश देना अनिवार्य कर दिया गया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कुछ वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिसमे लोग अस्पतालों के बाहर बैठे हुए दिख रहे थे और बता रहे थे की अस्पताल में बेड्स खली नहीं है तो हम बाहर इंतज़ार कर रहें हैं। इन वीडियो और तस्वीरों के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की काफी आलोचना हो रही थी जिसके चलते आज योगी सरकार ने यह बयान जारी किया है।

प्रदेश में वैकसिनेशन की स्थिति

अब तक प्रदेश में कुल 97,83,416 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। इनमें से 20,00,464 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है और अब तक कुल मिलाकर 1,17,83,880 डोज लगाई गई है ।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में आए कुल केस- 3,54,653
24 घंटे में हुई मौतें-  2,806
एक्टिव केस की संख्या- 28,07,338
कुल केसों की संख्या- 1,73,06,420
अबतक हुई मौतें- 1,95,118
24 घंटे में ठीक हुए:- 2,18,674
अबतक ठीक हुए- 1,42,96,753

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here