IPL 2021 PBKS vs KKR Score: केकेआर ने 5 विकेट से जीता मैच, पंजाब को दी शिकस्त

0
242

द लीडर : IPL 2021 : आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 21वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ.

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पंजाब की टीम ने पहले बल्‍‍‍‍लेबाजी करते हुए केकेआर को 124 रन का लक्ष्‍य द‍िया. केकेआर की टीम ने 5 व‍िकेट से पंजाब को हरा दिया.

 

केकेआर के 50 रन पूरे

राहुल त्र‍िपाठी ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर टीम के 50 रन पूरे क‍िए.

सुनील कैच आउट, केकेआर का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा

3वें ओवर में सुनील डक आउट हो गए.

शुभमन ग‍िल को शमी ने क‍िया एलबीडब्‍ल्‍यू

माेहम्‍मद शमी ने दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर शुभमन ग‍िल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर द‍िया. वह 9 रन बनाकर आउट हो गए.

नीत‍ीश राणा कैच आउट, केकेआर का पहला व‍िकेट ग‍िरा

124 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम से नीतीश राणा और शुभमन ग‍िल ओपन‍िंंग करने उतरे. मगर पहले ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश राणा कैच आउट हो गए.

पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे थे. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर शुरूआत की. मगर 5वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल कैच आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए क्र‍िस गेल, दीपक हुड्डा, मयंक अग्रवाल भी कैच आउट होकर पवेल‍ियन लौट गए.

वही, नरेन ने मोइसेस हेनरिक्स को बोल्‍ड मार द‍िया. न‍िकोलस पूरन भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. फ‍िर पंजाब के बल्‍लेबाज शाहरूख खान और रव‍ि व‍िश्‍नोई एक के बाद एक कैच आउट हो गए. आख‍िरी ओवर में क्रि‍स जार्डन भी 30 रन बनाकर बोल्‍ड हो गए.

क्र‍िस जार्डन की तूफानी पारी

पंजाब की ओर से क्र‍िस जार्डन ने तूफानी पारी खेली. महज 18 गेंदों में 3 छक्‍कों और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाए. हालांकि‍, प्रस‍िद्ध की स्‍लोअर गेंद पर क्र‍िस जार्डन चकमा खा गए और बोल्‍ड हो गए.

-17.2 ओवर में शाहरूख खान आउट, पंजाब का 7वां व‍िकेट ग‍िरा

पंजाब की टीम में गेम चेंजर बनकर उभरे शाहरूख खान का बल्‍ला भी नहीं चल सका. 13 रन बनाकर वह भी कैच आउट हो गए.

-19 रन बनाकर न‍िकोलस पूरन आउट

-नरेन ने मोइसेस हेनरिक्स को बोल्‍ड कि‍या  

-मयंक अग्रवाल 31 रन बनाकर आउट

-10 ओवर में बने 56 रन

7.4वें ओवर में हुड्डा आउट

क्रिस गेल के बाद दीपक हुड्डा भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. 7वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक शॉर्ट लगाते समय केकेआर के कप्‍तान मोर्गन को कैच थमा बैठे.

6.3वें ओवर में गेल डक आउट

केएल राहुल के बाद क्रिस गेल भी डक आउट होकर पवेलियन लौट गए. 6वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट लगाते समय साइड लगी और क्र‍िस गेल कैच आउट हो गए.

5.4 ओवर में केएल राहुल आउट

5वें ओवर में पैट कमिंस की तीसरी गेंद पर स‍िक्‍स लगाने के बाद चौथी गेंद पर केएल राहुल कैच थमा बैठे. राहुल ने 20 गेंदें खेलते हुए 19 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाए. पैट कमिंस की ओर से केकेआर को पहली बड़ी सफलता दिलाई गई है.

केकेआर और पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में जीत बेहद अहम है. पंजाब यह मैच जीतकर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि केकेआर की टीम जीत की राह पर लौटने के लिए प्रयास करेगी. बता दें कि आईपीएल के अब तक के सफर में केकेआर और पंजाब किंग्स में 27 बार भिड़ंत हो चुकी हैं. इसमें केकेआर ने 18 बार जीत हासिल की है. जबकि पंजाब किंग्स केवल 9 बार मैच जीत चुकी है. पिछले पांच मुकाबलों में भी केकेआर ने पंजाब किंग्स को 4 बार हराया है.

केकेआर की टीम

ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब कि‍ंग्‍स की टीम

लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here