महज खानापूरी जैसा होगा कुम्भ का आखिरी शाही स्नान

0
322

 

द लीडर हरिद्वार।

मंगलवार 27 अप्रैल को हरिद्वार का अंतिम शाही स्नान बस एक खानापूरी ही होगा। दिव्य और भव्य के चक्कर में प्रदेश को महामारी में झोंक चुके बाबा और भाजपा की सरकार के धार्मिक तेवर कुछ ठंडे पड़े हैं
आईजी कुम्भ श्री संजय गुंज्याल एवं मेलाधिकारी दीपक रावत ने सोमवार को बैरागी अखाड़ों के पदाधिकारियों से अंतिम शाही स्नान पर्व चैत्र पूर्णिमा की व्यवस्थाओं के सम्बंध में वार्ता की। एक बार पुनः कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सन्यासी अखाड़ों से की गई अपील को बैरागी आखड़ों के पदाधिकारी बेहद सीमित आयोजन पर सहमत हए। साधु-संतों और वाहनों की संख्या कम से कम रहेगी औऱ आम जन को शाही स्नान के दौरान अखाड़ों के साथ स्नान की अनुमति नही दी जाएगी। सोशल डिस्टनसिंग, मास्क और सेनेटाइजेसन का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

महंत गौरी शंकर दास, राष्ट्रीय सचिव निर्वाणी अणी अखाड़ा के द्वारा पैदल मार्ग पर पानी के लगातार छिड़काव और लाउड हेलर की व्यवस्था किये जाने की मांग मेलाधिकारी के समक्ष रखी गई, जिसे पूरा किये जाने का आश्वासन मेलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

आईजी कुम्भ और मेलाधिकारी से पूर्व में हुई वार्ताओं में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन तथा निर्मल अखाड़ा के पदाधिकारियों के द्वारा पहले ही इस व्यवस्था के पालन के सम्बंध में अपनी सहमति दे दी गई थी।
शाही स्नान में 50 से 100 साधु-संतों को ही सम्मिलित किया जाएगा।
शाही स्नान के दौरान अखाड़ो के साधु-संतों के द्वारा मास्क, सोशल डिस्टनसिंग, सेनिटाइजेसन और कोविड SOP का पूरा पालन किया जाएगा।

आईजी कुम्भ ने बताया कि यातायात डाइवर्जन लागू नही किया जाएगा। सिर्फ शाही स्नान जुलूस के समय रास्ते मे पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ समय के लिए यातायात डायवर्ट किया जाएगा। हर की पैड़ी को भी सुबह 07:00 बजे के बजाए थोड़ा और विलम्ब से आम श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। आम श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी के अतिरिक्त अपर रोड एवं अन्य बाजारों में आने जाने की पूरी छूट रहेगी।
ड्यूटीरत सभी अधिकारी-कर्मचारी कोविड से बचाव के लिए मास्क और फेस शील्ड पहने रहेगें और सभी सुरक्षा उपायों को अपनाएंगे।

शाही स्नान के लिए सभी अखाड़ो द्वारा अप्रैल 14, 2021 बैशाखी स्नान पर्व की समय सारणी के अनुसार ही स्नान का क्रम, समयावधि और मार्ग का पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here