राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर BCCI ने लगाया 30 फीसदी का जुर्माना

0
26

द लीडर हिंदी: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर्स से बहस करना भारी पड़ा गया. बीसीसीआई ने मैच के बाद उन पर जुर्माना लगा दिया. मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम के लीग मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.बता दें राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए मंगलवार की रात कुछ कड़वी यादों से भरी रही. एक तो वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 20 रनों की हार मिली इसके अलावा उसके कप्तान संजू सैमसन का आउट होना विवादित रहा, जिसके कैच पर सिक्स का शक था. तीसरे अंपायर का यह निर्णय देखकर संजू भी खफा हो गए थे और उन्होंने इसके खिलाफ अंपायरसे बहस कर ली. अब उन्हें IPL के कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना ठोका गया है.

बता दें सैमसन ने इस मुकाबले में 46 गेंदों में 86 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि, अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा.फिलहाल सैमसन के अपराध की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने अपना विकेट गिरने के दौरान मैदानी अंपायर से जो बहस की थी, यह उसी की सजा है. दिल्ली ने रॉयल्स को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 222 रनों की चुनौती थी, जिसका पीछा करते हुए संजू सैमसन लाजवाब पारी खेल रहे थे. लेकिन 96 रनों की निजी स्कोर पर बाउंड्री लाइन के करीब खड़े शाई होप ने उनका कैच लपक लिया.

यह मामला काफी करीब था, जिसमें ऐसा शक था कि होप इस कैच को लपकने के दौरान सीमारेखा को छू गए हैं लेकिन तीसरे अंपायर ने ऐसा कुछ नहीं पाया और उन्हें आउट करार दे दिया. इसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायरों से बहस कर ली. सैमसन ने आउट देने के बाद शुरुआत में पवेलियन की ओर चलना शुरू किया लेकिन फिर बीच में लौट आए और मैदानी अंपायरों से कुछ बातचीत की.

वही आईपीएल ने बयान में कहा, ‘सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध किया है. उन्होंने अपराध और मैच रैफरी की सजा स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रैफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.’