हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे तेल टैंकर पर दागी मिसाइल, ये बताई वजह

0
43

द लीडर हिंदी: हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर लाल सागर में हमला किया है. भारत आ रहे तेल टैंकर पर मिसाइल दागी है. शनिवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एंड्रोमेडा स्टार तेल टैंकर पर मिसाइल दाग कर इस हरकत को अंजाम दिया. इस दौरान हूती विद्रोहियों ने ही बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. हूती विद्रोही लाल सागर और अदन की खाड़ी के इलाके से गुजरने वाले जहाजों पर बीते कई महीनों से हमले कर रहे हैं.ब्रिटेन की मेरीटाइम सिक्योरिटी फर्म एंब्रे ने बताया है कि हमले के चलते जहाज को नुकसान हुआ है.हूतियों ने साफतौर पर कहा है कि लाल सागर में उनके मिसाइल और ड्रोन से हमलों का मकसद इजरायल और उसके समर्थक देशों को नुकसान पहुंचाना है. हूतियों ने बार-बार ये कहा है कि वह इजरायल, अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा दूसरे देशों के जहाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

yemen-सेशेल्स की कंपनी का बताया जा रहा जहाज
वही ब्रिटेन की मेरीटाइम सिक्योरिटी फर्म एंब्रे ने बताया कि जिस जहाज पर हमला हुआ. उस पर पनामा का झंडा लगा है. लेकिन जहाज का स्वामित्व ब्रिटिश कंपनी के पास है. हालांकि कहा जा रहा है कि इस जहाज को बीते दिनों बेच दिया गया था और अब सेशेल्स की कंपनी के पास इस जहाज का स्वामित्व है. जिस जहाज पर हमला हुआ, वह ऑयल टैंकर है और रूस के प्रिमोर्स्क से भारत के वाडिनार आ रहा था.

बताते चले ईरान समर्थित हूती विद्रोही इस्राइल हमास युद्ध के बाद से ही लाल सागर और अदन की खाड़ी से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं. हूती विद्रोही फलस्तीन के समर्थन में ऐसा कर रहे हैं और पहले हूती विद्रोहियों के निशाने पर इस्राइल से संबंधित जहाज ही होते थे. लेकिन बीते काफी दिनों से अन्य देशों के जहाजों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसके चलते कई शिपिंग कंपनियों ने अपने जहाजों को दक्षिणी अफ्रीका के लंबे रूट से भेजा जा रहा है. इससे माल की ढुलाई की लागत बढ़ गई है और वैश्विक स्तर पर महंगाई भी बढ़ी है.

हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका ने किया था हमला
मिली जानकारी के मुताबीक अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बनाने के लिए ही अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने बीते दिनों यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले भी किए थे. हालांकि इसके बावजूद हूती विद्रोहियों के हमले नहीं रुक रहे हैं. भारत ने भी अरब सागर और अदन की खाड़ी में अपनी नौसेना को तैनात किया हुआ है और युद्धक जहाजों से निगरानी भी बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/west-bengal-chief-minister-injured-again-stumbled-while-boarding-the-chopper-suffered-minor-leg-injury/