तीसरी लहर से पहले इस शख्स ने खरीदा सोने का मास्क, जानें खासियत

0
243

द लीडर हिंदी, कानपुर। कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश के बप्पी लाहरी कहे जाने वाले कानपुर निवासी मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद महाराज ने सोने का मास्क मुंबई से मंगवाया है. शिवशरण मास्क के नाम से बना यह कवच कोरोना से उनकी रक्षा करेगा. ऐसा उनका मानना है.

यह भी पढ़े: आज यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में होगी बारिश, जानिए कहां तक पहुंच चुका है मानसून

मास्क के अंदर लगा सैनिटाइज सलूशन

बता दें कि, इस मास्क के अंदर सैनिटाइज सलूशन लगा है जो 36 महीने तक कार्य करेगा. मनोज आनंद महाराज ने बताया कि, सोने की कोई कीमत नहीं होती और जब उसने प्रभु का नाम जुड़ जाए तो वह अमूल्य होता है.

मास्क की कीमत 5 लाख रुपए

वैसे अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बाजार में इसकी लगभग 5 लाख रुपये की कीमत है. और ऐसा माना जा रहा है कि, अपने तरीके का यह पहला मास्क पूरे भारत में है.

यह भी पढ़े:  जम्मू-कश्मीर: 24 जून को PM मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकार गुट के नेता

10 सालों से पहन रहे हैं सोना

महाभारत सीरियल देखने के बाद गोल्डन बाबा ने 4 सोने की चेन करीब ढाई सौ ग्राम की बनवा कर पहनी और फिर धीरे-धीरे इनका शौक बढ़ता गया. फिर उन्होंने सोने का शंख, मछली, हनुमान जी के लाकेट बनवा कर पहने. अपने गले मे करीब दो किलो का सोना आज भी पहनते है.

इनके पास कान के स्वर्ण कुंडल, रिवाल्वर की बट पर सोने का कवर और तीन सोने की बेल्ट भी है. पिछले 10 सालो से यह इसी तरह से सोना पहन रहे हैं.

यह भी पढ़े:  अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर कोरोना संक्रमण काल में मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप

धमकियां मिलने के बावजूद नहीं छोड़ा सोना पहनना

गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर का सोने से इस प्रेम की वजह से उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने सोना पहनना नहीं छोड़ा. इसकी जगह उन्होंने अपने साथ दो गनर जरुर रख लिए.

यूपी में कोरोना के केस हुए कम

बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 4,000 से कम हो गई है. वर्तमान में 3,910 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़े:  भारत में सबसे पहले पाए गए कोरोना के डेल्‍टा वेरिएंट को अमेरिका ने बताया ‘चिंताजनक’

विगत 24 घंटे में प्रदेश में 02 लाख 44 हजार 275 कोविड टेस्ट किए गए. इसी अवधि में संक्रमण के 255 नए मामले आये हैं, जबकि 397 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं. 2,525 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here