ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक, 14 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला

0
221

द लीडर हिंदी, ग्वालियर | भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को दो जिलों के 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. सिंधिया के सुरक्षा में चूक रविवार को उस समय हुई जब वह दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे.

रात को जब वे सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे तो सुरक्षा दी जानी थी, सुरक्षा दी भी गई लेकिन पायलट और फॉलो वाहन किसी दूसरी गाड़ी को सुरक्षा देते रहे और सिंधिया कई किलोमीटर तक बिना सुरक्षा के अकेले आगे चलते रहे.

यह भी पढ़ें – आज यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में होगी बारिश, जानिए कहां तक पहुंच चुका है मानसून

मामला उजागर होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें 9 मुरैना के और 5 ग्वालियर जिले के पुलिस पुलिसकर्मी शामिल हैं.

सुरक्षा में चूक

मामले के बारे में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक को लेकर 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित कर्मियों में मुरैना जिले के नौ और ग्वालियर जिले के पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं. सांघी ने कहा कि मुरैना पुलिस के जरिए मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा से सिंधिया के वाहन को ‘एस्कार्ट’ करना था और उसके बाद यह काम ग्वालियर पुलिस को करना था.

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर: 24 जून को PM मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकार गुट के नेता

हालांकि मुरैना पुलिस ने सिंधिया के वाहन की तरह दिखने वाले एक अन्य वाहन को ‘एस्कार्ट’ दिया. इस कारण सिंधिया ग्वालियर में बिना पुलिस ‘एस्कार्ट’ दल के आए क्योंकि मुरैना पुलिस के जरिए सिंधिया के वाहन की सूचना ग्वालियर पुलिस को नहीं दी गई.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद लापरवाही में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें – अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर कोरोना संक्रमण काल में मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here