भारत में सबसे पहले पाए गए कोरोना के डेल्‍टा वेरिएंट को अमेरिका ने बताया ‘चिंताजनक’

0
240
Green and blue coronavirus cells under magnification intertwined with DNA cell structure

द लीडर हिंदी, लखनऊ | अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने भारत में सबसे पहले पाए गए कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप को ‘‘चिंताजनक” बताया है.

सीडीसी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘अमेरिका में पाए जा रहे वा यरस के स्वरूप बी.1.1.7 (अल्फा), बी.1.351 (बीटा), पी.1 (गामा), बी.1.427 (एप्सिलन), बी.1.429 (एप्सिलन) और बी.1.617.2 (डेल्टा) चिंता का विषय हैं.

यह भी पढ़े – COVID पर व्हाइट पेपर जारी कर राहुल गांधी ने कहा – मकसद अंगुली उठाना नहीं, मदद करना है

अमेरिका में अब तक ऐसा कोई स्वरूप नहीं है जिसका प्रभाव बहुत अधिक हो.” उसने कहा कि डेल्टा स्वरूप में प्रसार क्षमता अधिक है.

गौरतलब है कि वायरस के किसी भी स्वरूप को चिंताजनक तब बताया जाता है जब वैज्ञानिक मानते हैं कि वह अधिक संक्रामक है तथा गंभीर रूप से बीमार कर सकता है.

चिंताजनक स्वरूप की पहचान करने वाली जांच, उपचार और टीके भी इसके खिलाफ कम प्रभावी हो सकते हैं. इससे पहले सीडीसी ने डेल्टा स्वरूप के बारे में कहा था कि इसके बारे में और अनुसंधान की जरूरत है.

यह भी पढ़े – दुनियाभर में 5.5 करोड़ वैक्सीन भेजेगा अमेरिका, भारत को मिलेंगी इतनी डोज?

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने 10 मई को डेल्टा को चिंताजनक स्वरूप बताया था.सीडीसी के अनुमान के मुताबिक, पांच जून तक अमेरिका में संक्रमण के मामलों में से 9.9 फीसदी के पीछे वजह डेल्टा स्वरूप था.

वायरस के स्वरूपों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘आउटब्रेक डॉट इन्फो’ के अनुसार, 13 जून तक डेल्टा स्वरूप के मामले 10.3 फीसदी हो गए.

सीएनएन की एक रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि महीने भर के भीतर अमेरिका में डेल्टा स्वरूप सबसे प्रभावशाली स्वरूप बन सकता है.

यह भी पढ़े – “यह तीसरे मोर्चे की बैठक नहीं” शरद पवार ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक के पहले दी सफाई

पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके मुख्य सलाहकार डॉ. एंथनी फाउची ने आगाह किया था कि नोवेल कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप बहुत अधिक संक्रामक है, यह ब्रिटेन में 12 से 20 वर्ष के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है तथा वहां सबसे हावी स्वरूप साबित हो रहा है.

अमेरिका में बीते कुछ महीनों से कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है लेकिन टीकाकरण की धीमी गति के मद्देनजर चिंता जताई जा रही है कि डेल्टा स्वरूप यहां फिर से कहर बरपा सकता है.

यह भी पढ़े – बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर दी राजनीतिक सलाह – कोरोना वैक्सीन पर काफी हो चुका विवाद और राजनीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here