Breaking News: दरगाह की सबसे बुज़ुर्ग शख़्सियत के घर आग | Mannani Miyan | Dargah Ala Hazrat | Fire

0
29

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में दरगाह आला हज़रत से सटे मौलाना मन्नान रज़ा ख़ान मन्नानी मियां के घर पर दोपहर के वक़्त आग लग गई. किचिन से लपटें निकलने लगीं. खाना बनाने वाली महिला के चिल्लाने से लोग घबरा गए. दरगाह पर ही संचालित होने वाले मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम के छात्र, ज़ायरीन और आसपास के दुकानदार मदद को पहुंच गए..