आज़मगढ़ में बोले अखिलेश, दोनों शहजादे मिलकर ऐसी शह देंगे कि इनका पता नहीं लगेगा

0
19

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा की.जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला क‍िया. अखि‍लेश ने पीएम मोदी के शहजादे वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये लोग जो कहते हैं शहजादे शहजादे, इस बार दोनों शहजादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा.

संबोधन के दौरान अखिलेश ने कहा, जो हमें और आपको 400 पार का नारा देकर डरा रहे थे, वो इस बार जान गए हैं कि 400 पार नहीं 400 हार होने जा रही है. अखि‍लेश ने आगे कहा क‍ि पहले चार चरण से जो वोट पड़ना शुरू हुआ है, आने वाले 4 जून को जब परिणाम आएगा उनको 140 करोड़ देश की जनता 140 सीटों पर पहुंचा देगी.

इसके साथ ही सपा प्रमुख ने कहा क‍ि “ये लोग बड़ी बड़ी बातें कर के हमें आपको गुमराह करते रहे हैं. किसानों से कहा 2022 में आए दोगुनी हो जाएगी.क्या किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई. महंगाई और लागत बढ़ा दी. इंड‍िया गठबंधन ने तय किया है जिस तरह से कारोबारियों का कर्ज माफ हुआ है. आने वाले 4 जून को जब सरकार बनेगी तब गरीबों और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

बता दें सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि अभी तक के चरणों में बीजेपी पहुंच पीछे छूट गई है. अब केवल 27 सीटों पर चुनाव बचा है. अभी तक तो हम ये कहते थे कि समाजवादी और इंडिया गठबंधन 1 सीट छोड़कर सब सीटें जीतेगी लेकिन अब जैसा पता लग रहा है कि हो सकता है कि जैसा मूड है जनता का इस बार 80 की 80 सीटें बीजेपी हार जाए.