बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर दी राजनीतिक सलाह – कोरोना वैक्सीन पर काफी हो चुका विवाद और राजनीति

द लीडर हिंदी, लखनऊ।उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम व बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण पर हो रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को विराम देने की सलाहा दी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 22 जून को ट्वीट करते हुए कहा, ‘वैक्सीन विवाद को विराम देकर इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने का चौतरफा प्रयास जरुरी है।’


यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश में कोरोना वैक्सीन के निर्माण व उसके बाद टीकाकरण आदि को लेकर विवाद, राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप आदि अब काफी हो चुका, जिसका दुष्परिणाम यहां की जनता को काफी भुगतना पड़ रहा है। किन्तु अब वैक्सीन विवाद को विराम देकर इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने का चौतरफा प्रयास जरुरी है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत जैसे विशाल ग्रामीण बाहुल्य देश में कोरोना टीकाकरण को जन अभियान बनाने तथा वैज्ञानिकों आदि को समुचित समर्थन व प्रोत्साहन देने की भी कमी को दूर करना आवश्यक। साथ ही, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से बीएसपी की यह मांग है।’
इससे पहले मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘कोरोना टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो। वैसे कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। बीएसपी की सभी राज्य सरकारों से यह मांग।’
उन्होंने आगे कहा, ‘देश में सामान्य जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने व कोरोना से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए सभी सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी, वरना देश की आत्मर्निभरता व अस्मिता के प्रभावित होने का खतरा व लोगों को फिर बुरे दिन और अधिक परेशान करेंगे।’

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में पहले नहीं देखी होगी ये शानदार गणतंत्र दिवस परेड

बरेली में पुलिस लाइंस मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हुआ. इसे पुलिस जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों के प्रदर्शन और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यादगार बना दिया.

ColdPlay बैंड ने कॉन्सर्ट में गाया वंदे मातरम, इंडियन फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया।