धर्मांतरण मामले में CM योगी सख्त, दोषियों पर लगेगा NSA

0
218

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट के खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम ने दोषियों पर एनएसए के तहत एक्शन लेने को कहा है, इसके साथ ही संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: International Yoga Day : अखिलेश यादव की ‘सामाजिक सौहार्द के योग’ की कामना तो कन्हैया ने खोजा झूठासन

दोषियों पर NSA लगाने के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया गया है कि, एजेंसियां इस मामले की तह में जाएं, जो भी इसमें शामिल हैं उनपर कड़ा एक्शन लिया जाए. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि दोषियों पर नेशनल सिक्युरिटी एक्ट (NSA) लगाया जाए, साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया जाए.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि, हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक धर्मांतरण रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है. नोएडा पुलिस को लंबे वक्त से इसकी शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद एटीएस की मदद से इस मामले में एक्शन लिया गया. यूपी एटीएस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:  इस साल भी नहीं होगी अमरनाथ यात्रा, कोरोना के चलते रद्द करने का लिया गया फैसला

धर्मांतरण मामले में विदेशी फंडिंग शामिल

पुलिस सूत्रों को इस मामले में विदेशी फंडिंग और कई लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक, ये लोग मूक-बाधिर बच्चों को धर्मांतरण का शिकार बनाते थे, साथ महिलाओं को भी लालच देकर धर्मांतरण करवाया जाता था.

आरोपियों की कस्टडी रिमांड पर अदालत में होगी सुनवाई

गौरतलब है कि, अब धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी और मोहम्मद उमर गौतम की कस्टडी रिमांड पर अदालत में मंगलवार को सुनवाई होगी. इसके पहले सोमवार को दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह की कोर्ट में पेश किया गया था.

यह भी पढ़ें:  यूपी पुलिस का दावा-2 साल में 1000 का धर्मांतरण, एटीएस ने उमर और जहांगीर को गिरफ्तार किया

कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में तीन जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया था, पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए एटीएस के विवेचक के प्रार्थना पत्र पर अदालत सुनवाई करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here