कोरोना केसों में गिरावट, देश में 24 घंटे में मिले 42,640 नए मामले, 1167 की मौत

0
235

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में 91 दिनों बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,640 नए कोरोना केस आए और 1,167 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़े: प्यार काफ़ी नहीं ज़िंदगी के लिए: पाकिस्तान के क़ायदे आज़म की प्रेम कहानी

24 घंटें में 81,839 लोग ठीक हुए

इससे पहले 22 मार्च को 40,715 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 81,839 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 40,366 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

कुल कोरोना केस– दो करोड़ 99 लाख 77 हजार 861
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 89 लाख 26 हजार 38
कुल एक्टिव केस- 6 लाख 62 हजार 521
कुल मौत– 3 लाख 89 हजार 302

यह भी पढ़े:  धर्मांतरण मामले में CM योगी सख्त, दोषियों पर लगेगा NSA

अबतक 39 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए

देश में लगातार 40वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. बीते दिन रिकॉर्ड 86 लाख 16 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 39 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़े:  International Yoga Day : अखिलेश यादव की ‘सामाजिक सौहार्द के योग’ की कामना तो कन्हैया ने खोजा झूठासन

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 496 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,91,171 हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 9,69,212 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 8564 मरीज उपचाराधीन हैं. वायरस से संक्रमित 13,395 लोगों की मौत हुई है.

झारखंड में सोमवार को एक भी मौत नहीं

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 344543 हो गई है. सोमवार को प्रदेश में संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है जिससे महामारी से मरने वालों का आंकड़ा प्रदेश में 5099 पर बना हुआ है.

यह भी पढ़े:  यूपी में पिछले 24 घंटे में आए कुल 213 नए केस, रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

हरियाणा में 29 लोगों की मौत

हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए. सोमवार को महामारी से हुई मौत के बाद इस जानलेवा बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 9,275 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,67,580 पर पहुंच गई है.

असम में नहीं थम रही रफ्तार

असम में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई. असम में संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई.

यह भी पढ़े:  ईरान का सऊदी को दोस्ती का पैगाम-इजराइल के पीएम नेफ्टाली ने राष्ट्रपति रईसी को बताया तेहरान का जल्लाद

वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार

कोविड ​​टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के पहले दिन सोमवार को देशभर में टीके की 86.16 लाख से अधिक खुराक दी गईं. गत 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से एक दिन में टीके की सबसे अधिक खुराक लगाई गई है. इससे पहले कोविड रोधी टीके की सर्वाधिक 48 लाख से अधिक खुराक एक अप्रैल को लगाई गई थीं.

महामारी से लड़ाई में टीका सबसे मजबूत हथियार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में खुराक लगाए जाने को ‘हर्षित करने वाला’ कार्य करार दिया और कहा कि, महामारी से लड़ाई में टीका सबसे मजबूत हथियार है. पीएम मोदी ने कहा कि, आज रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण हर्षित करने वाला है.

यह भी पढ़े:  यूपी पुलिस का दावा-2 साल में 1000 का धर्मांतरण, एटीएस ने उमर और जहांगीर को गिरफ्तार किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here