यूपी में पिछले 24 घंटे में आए कुल 213 नए केस, रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

0
210

द लीडर हिंदी, लखनऊ | उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शाम को जारी कोविड रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटे में 213 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 748 लोग डिस्चार्ज हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 4,163 हो गई।

नवनीत सहगल ने कहा कि पिछले 2 महीनों में कोरोना मामलों में यह अब तक की बड़ी गिरावट है। पिछले 24 घंटे में 2,21,000 कोविड टेस्ट हुए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कल 4 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर लगभग 7,000 कर दी गई है।

यह भी पढ़े – प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र,गेहूं की खरीद बढ़ाने की मांग

जुलाई से प्रतिदिन 10 लाख वैक्सीन की डोज़ रोज़ लगाने की व्यवस्था की जा रही है। अब तक 2,56,00,000 से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

2.22 लाख लोगों की हुई जांच

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की T-3 नीति के तहत रोजाना लाखों लोगों की कोरोना जांच की जा रही है, जिसमें से बहुत ही कम संख्या में लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

सोमवार को राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में यूपी में 22 लाख 21 हजार 901 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें से 213 लोग ही कोरोना से संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़े – किन-किन राज्यों में है कोरोना पाबंदी, कहां-कहां मिली छूट? जानिए सबकुछ

बीते रविवार को सामने आए आंकड़ों में 251 नए संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में तेजी से चलाए जा रहे कोरोना टेस्टिंग अभियान के चलते यूपी में अब तक कुल 5 करोड़ 54 लाख 86 हजार 198 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

प्रदेश में बेहद कम संख्या में पाए जा रहे कोरोना संक्रमितों के चलते कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 3.07 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े – यूपी पुलिस का दावा-2 साल में 1000 का धर्मांतरण, एटीएस ने उमर और जहांगीर को गिरफ्तार किया

4163 तक पहुंचा ऐक्टिव केस का ग्राफ

यूपी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर तेजी से सक्रियता दिखाई जाने लगी।

इसी सक्रियता के चलते संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में यूपी के अस्पतालों से कोरोना से संक्रमित 478 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

नतीजतन अब यूपी में कोरोना से ऐक्टिव मामलों का ग्राफ घट कर 4163 तक पहुंच गया है। यूपी में सोमवार को कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े – कोरोना से हुई मौत पर मुआवज़ा देने से इंकार करने के बाद केंद्र पर बरसे राहुल: कही यह बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here