बरेली : दरगाह आला हज़रत पर मन्नानी मियां के घर पर आग से खलबली

0
20

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में दरगाह आला हज़रत से सटे मौलाना मन्नान रज़ा ख़ान मन्नानी मियां के घर पर दोपहर के वक़्त आग लग गई. किचिन से लपटें निकलने लगीं. खाना बनाने वाली महिला के चिल्लाने से लोग घबरा गए. दरगाह पर ही संचालित होने वाले मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम के छात्र, ज़ायरीन और आसपास के दुकानदार मदद को पहुंच गए. आग पर क़ाबू पाने की कोशिश शुरू कर दी.

आग गैस सिलेंडर में लगी थी. उसका पाइप लीक था. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. चूंकि मुहल्ला सौदागरान स्थित दरगाह आला हज़रत को जाने वाली गलियां तंग हैं, इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी का वहां पहुंचना मुश्किल हो गया. तब छोटी गाड़ी बुलाई गई. क़रीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर क़ाबू पाया जा सका. तब तक वहां खलबली मची रही. भीड़ भी इकट्ठा रही. आग से कीचन का वार्डरोब जल गया है. खाना पकाने वाली महिला को भी जल्द किचन से बाहर निकाल लिया गया. इसलिए वो भी सुरक्षित रहीं.गैसे सिलेंडर का पाइप लीक होने से लगीं लपटें निकलने लगी.

https://theleaderhindi.com/bjp-expelled-bhojpuri-actor-and-singer-pawan-singh-from-the-party-you-will-be-surprised-to-know-the-reason/