#DelhiCovid : केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत देने की अपील

0
224

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते बेकाबू हुए हालातों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से तत्काल मदद मांगी है.

‘ऑक्सीजन की तुरंत सप्लाई दी जाए’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में लिखा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है. साथ ही उन्होंने केंद्र के अस्पतालों में 7 हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जाने की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने ऑक्सीजन की तुरंत सप्लाई देने की मांग की है.

यह भी पढ़े – क्या देश में दोबारा लॉकडाउन लग रहा है? अमित शाह ने दिया जवाब

‘100 से भी कम रह गए खाली ICU बेड’ 

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हालात लगातार बद्तर हो रहे हैं. खाली ICU बेड की संख्या 100 से भी कम बची है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के 25,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में यहां संक्रमित होने की दर बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24 हजार 375 नए मामले सामने आए हैं. जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है. इसके साथ ही 167 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई है. दिल्ली में संक्रमण दर भी 24.56 प्रतिशत हो गई है. जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति संक्रमित निकला रहा है.

अब तक दिल्ली में संक्रमण के 8,27,998 मरीज मिल चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 11,960 हो गई है. शहर में 69,799 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़े – शंकराचार्य परिषद ने कहा- अखाड़ों के संत नेताओं की चाटुकारिता छोड़ें

सीएम ने माना एक दिन के अंदर इतने मरीज मिलना चिंता की बात

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति ‘काफी गंभीर एवं चिंताजनक’ हो गई है और रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर तथा टोसीलीजुमैब की आपूर्ति में कमी हो गई है. उन्होंने कहा कि कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 24 हजार नए मामले आए हैं. एक दिन के अंदर संक्रमितों की संख्या 19,500 से बढ़कर करीब 24 हजार हो गई है. इसलिए स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक है.

‘गृह मंत्री से की बात’

CM केजरीवाल ने बताया कि बेड और ऑक्सीजन की तेजी से बढ़ती आवश्यकता के बारे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात की है. उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र से लगातार संपर्क में हैं और उनसे सहायता प्राप्त कर रहे हैं.’ इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है और प्रदेश सरकार ने केंद्र से यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति तत्काल बढ़ाने का अनुरोध किया है.

‘ऑक्सीजन कोटा तुरंत बढ़ाया जाए’ 

दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन के नोडल मंत्री सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘सामान्य से कहीं अधिक खपत के कारण दिल्ली के लिए आवंटित ऑक्सीजन की सप्लाई काफी कम पड़ रही है.’ उन्होंने आगे ट्वीट किया, ‘कुछ अस्पतालों से सूचना मिल रही है कि उनके पास ऑक्सीजन का स्टॉक अब बहुत सीमित समय के लिए बचा है. दिल्ली सरकार ने भारत सरकार से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा तुरंत बढ़ाने की मांग की है.’

यह भी पढ़े – बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने क्यों कहा कि हम आजाद देश में भी आजाद नहीं हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here