भाई को बेड न मिलने पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीटर पर मांगी मदद, लोग बोले इससे बुरे दिन क्या होंगे

0
198
Modi Government Minister VK Singh

द लीडर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में बिस्तर का संकट बना है. कई राज्यों में यही हाल है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बेड की किल्लत सामने आई है. यहां तक कि मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह के भाई को भी बेड नहीं मिला, तो मंत्री ने सोशल मीडिया पर आकर गुहार लगाई. इसको लेकर मंत्री वीके सिंह ट्रोल हो गए. तब उन्होंने सफाई में ट्वीट किया कि वो मेरा भाई नहीं था. मानवता के नाते मैंने डीएम तक उनकी सूचना फॉरवर्ड की थी.

वीके सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष रहे हैं. वे गाजियाबाद से सांसद भी हैं. रविवार को दोपहर 12:20 बजे उन्होंने डीएम गाजियाबाद को टैग करते हुए ट्वीट किया-प्लीज हमारी हेल्प करें. मेरे भाई को कोरोना इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

इसे रिट्वीट करते हुए पत्रकार प्रज्ञा मिरा ने लिखा, ट्वीट करके सरकारों के आगे गिड़गिड़ाना तो हम जेसे निरीह पत्रकारों को शोभा देता है. सर आप तो सरकार में हैं…आपके एक आदेश पर बेड मिलना चाहिए. और आपको लोगों की मदद के लिए आदेश करने चाहिए. इसी के साथ उन्होंने वीके सिंह के ट्वीट को टैग करते हुए उनकी मदद किए जाने की भी अपील की है. ये कहते हुए कि यूपी में कोरोना से हालात काफी खराब हें. कृप्या गंभीरता से लें.

इससे पहले वीके सिंह कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. वे स्थानीय प्रशासन की महामारी से निपटने की तैयारियों को भी सराहते रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here