भाई को बेड न मिलने पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीटर पर मांगी मदद, लोग बोले इससे बुरे दिन क्या होंगे

द लीडर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में बिस्तर का संकट बना है. कई राज्यों में यही हाल है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बेड की किल्लत सामने आई है. यहां तक कि मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह के भाई को भी बेड नहीं मिला, तो मंत्री ने सोशल मीडिया पर आकर गुहार लगाई. इसको लेकर मंत्री वीके सिंह ट्रोल हो गए. तब उन्होंने सफाई में ट्वीट किया कि वो मेरा भाई नहीं था. मानवता के नाते मैंने डीएम तक उनकी सूचना फॉरवर्ड की थी.

वीके सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष रहे हैं. वे गाजियाबाद से सांसद भी हैं. रविवार को दोपहर 12:20 बजे उन्होंने डीएम गाजियाबाद को टैग करते हुए ट्वीट किया-प्लीज हमारी हेल्प करें. मेरे भाई को कोरोना इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

इसे रिट्वीट करते हुए पत्रकार प्रज्ञा मिरा ने लिखा, ट्वीट करके सरकारों के आगे गिड़गिड़ाना तो हम जेसे निरीह पत्रकारों को शोभा देता है. सर आप तो सरकार में हैं…आपके एक आदेश पर बेड मिलना चाहिए. और आपको लोगों की मदद के लिए आदेश करने चाहिए. इसी के साथ उन्होंने वीके सिंह के ट्वीट को टैग करते हुए उनकी मदद किए जाने की भी अपील की है. ये कहते हुए कि यूपी में कोरोना से हालात काफी खराब हें. कृप्या गंभीरता से लें.

इससे पहले वीके सिंह कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. वे स्थानीय प्रशासन की महामारी से निपटने की तैयारियों को भी सराहते रहे हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…