कोरोना को कैसे हराया जाए? मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

0
242

दिल्ली | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण को तेज करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं देखना होगा कि कितने लोगों को टीका लगाया गया है. बल्कि इस पर ध्यान देना होगा कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लगा है. उन्होंने 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका लगाने की सलाह दी है. उन्होंने पांच प्वाइंट में नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि किस प्रकार कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटा जा सकता है.

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि अगले 6 महीने में कितनी मात्रा में वैक्सीन की डिलिवरी होनी है और कंपनियों को कितने डोज तैयार करने के ऑर्डर दिये गये हैं. उन्होंने कहा बड़ी मात्रा में वैक्सीन का ऑर्डर दिया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में टीके की किल्लत न हो.
दूसरी सलाह में पूर्व पीएम ने कहा, ”सरकार को यह बताना चाहिए कि इन संभावित टीकों का वितरण राज्यों के बीच किस तरह पारदर्शी फॉर्मूले के आधार पर किया जाएगा। केंद्र सरकार 10 फीसदी आपातकालीन जरूरत के लिए रख सकती है, लेकिन बाकी का राज्यों को साफ सिग्नल मिले ताकि वे उस तरह टीकाकरण की योजना बना सकें।”
तीसरी सलाह में पूर्व पीएम ने कहा है कि राज्यों को यह छूट दी जाए कि वे फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटिगरी तय करें, जिन्हें 45 साल से कम उम्र के बावजूद टीका लगाया जा सके. उदाहरण के तौर पर राज्य स्कूल टीचर, बस, थ्री व्हीलर और टैक्सी ड्राइवर्स, म्यूनिसिपल और पंचायत कर्मियों और वकीलों को टीका लगाना चाहेंगे। 45 साल से कम उम्र के बावजूद इन्हें टीका लगाया जा सकता है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.6 लाख आए मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 हो गए. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहींस 1,501 और संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 पर पहुंच गई.

संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 12.18 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86.62 प्रतिशत रह गई है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,09,643 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here