#IndianCorona : वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम ने की बैठक, दिया ये मंत्र

0
224

वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का मंत्र देते हुए कहा कि पहली लहर की तरह इस बार भी वायरस से जीतने के लिए यही रणनीति अपनानी होगी। कोरोना से बचाव तथा संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयां, वैक्सीन और मैन पावर आदि की जानकारी ली।

उन्होंने जनता को हर संभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का पालन सभी लोगों द्वारा किया जाए।

यह भी पढ़े – कोरोना को कैसे हराया जाए? मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कमिश्नरी सभागार में वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री ने बताया कि वाराणसी के प्रतिनिधि के रूप में वह आम जनता से भी निरंतर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी में पिछले 5-6 वर्षों में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और आधुनिकीकरण से कोरोना से लड़ने में सहायता मिली है। इसके साथ वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा है।

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी

वाराणसी सूचना विभाग ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई समीक्षा बैठक में कहा कि सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का पालन करना चाहिए।

सुविधाओं की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा

उन्होंने कहा कि वाराणसी में पिछले पांच-छह सााल में चिकित्सकीय ढांचागत सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण से कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता मिली है और जिले में बिस्तरों, आईसीयू और ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़े – #DelhiCovid : केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत देने की अपील

प्रधानमंत्री को बताया गया कि कोविड से बचाव के लिए अभी तक एक लाख 98 हजार 383 व्यक्तियों को प्रथम और 35,014 व्यक्तियों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान के महत्त्व पर बल देते हुए कहा की प्रशासन 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को इसके लिए जागरूक करें।

उन्होंने प्रशासन को भी पूरी संवेदनशीलता से वाराणसी के लोगों की संभव सहायता करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने देश के सभी डॉक्टरों, सभी मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस संकट की घड़ी में भी वह अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्ण पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पिछले साल के अनुभवों से सीखते हुए सतर्क रहकर आगे बढ़ना है।

वाराणसी में अब ये हैं नए नियम

  • वाराणसी में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार शराब समेत सारी दुकानें बंद रहेंगी. केवल दूध, सब्जी, ब्रेड, फल आदि की दुकानें सुबह 10 बजे तक खुलेंगी
  • शादी समेत ऐसे पारिवारिक आयोजन होंगे, जिनकी पूर्व में अनुमति लेना अनिवार्य होगा
  • सरकारी कार्यालयों पर आदेश लागू नहीं होगा
  • यात्री, मरीज और वैक्सीनेशन कराने वाले प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे
  •  रात 8:00 से 7:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा
  • सुबह दूध सब्जी और रात को मेडिकल स्टोर प्रतिबंध से बाहर हैं
  • रात 8:00 बजे के बाद मंदिर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा
  • ऑटो रिक्शा पर 4 से ज्यादा सवारी प्रतिबंधित है

यह भी पढ़े – क्या देश में दोबारा लॉकडाउन लग रहा है? अमित शाह ने दिया जवाब

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here