IPL 2021 : लगातार दूसरी बार नहीं चला मोर्गन का यह प्रयोग, पिट गए आंद्रे रसेल

0
310

द लीडर. Indian premiere Leauge 2021 रविवार को आईपीएल (IPL) के अपने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुश्किल में है. रॉयल चैलेंजर बंग्लौर (RCB) के खिलाफ उसे बड़ा टारगेट चेज करना है. शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के रूप में उसके दो अहम बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. 84 गेंद खेलने के लिए बची हैं और  148 रन बनाने हैं. पहले खेलते हुए आरसीबी ने 204 रन बनाए हैं. आरसीबी के इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए ईयान मोर्गन की कप्तानी को भी काफी हद तक जिम्मेदार माना जा रहा है.

शुरुआत में ही कोहली का विकेट चटखाने के बावजूद केकेआर की टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी. ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया. इस बीच मोर्गन कभी स्पिनर तो कभी तेज गेंदबाजों को गेंद थमाते रहे लेकिन आरसीबी के तेजी से बढ़ते स्कोर को नहीं रोक सके. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दो ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनसे लगातार गेंद कराने के बजाय केकेआर के कप्तान ने उन्हें हटाकर पैट कमिंस को गेंद थमा दी. जब चक्रवर्ती को फिर से लाए तो वह पिट गए.

खासतौर से एक बार फिर आंद्रे रसेल को अंतिम दो ओवर में गेंद पकड़ाने का उनका फैसला खतरनाक साबित हुआ. पिछले मैच में आंद्रे ने मुंबई इंडियन के खिलाफ दो ओवर में पांच खिलाड़ियों को आउट किया था. वह भी महज 15 रन देकर. इसी प्रयोग को दोहराने के लिए मोर्गन आरसीबी के खिलाफ भी आंद्रे को आखिर में लेकर आए लेकिन यह फैसला घातक साबित हुआ.

एबी डिविलिर्स ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए आंद्रे की बुरी तरह पिटाई की. दो ओवर में आंद्रे ने 38 रन दे दिए. फिलहाल आधा मैच हो चुका है. केकेआर पर हार का संकट मंडरा रहा है. गिल और त्रिपाठी के बाद नितीश राना और दिनेश कार्तिक भी सस्ते में आउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं. 60 गेंद बची हैं और जीत के लिए 122 रन दरकार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here