IPL 2021 में पंजाब किंग्‍स ने अपने इस र‍िकार्ड को खुद ही तोड़ द‍िया

द लीडर : Indian premiere Leauge 2021 में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया मैच कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण रहा. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया था. खास बात यह है कि इस मैच में पंजाब किंग्स ने आईपीएल (IPL) के अपने ही एक रिकार्ड को तोड़ दिया. यह रिकार्ड है वानखेडे स्टेडियम में 20 ओवर खेलने के बावजूद सबसे कम रन बनाने का.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर महज 106 रन बना पाई. पावर प्ले ओवरों में ही पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन पवेलियन लौट गए. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15वें ओवर की चौथी बॉल पर ही मैच जीत लिया था.

2008 में CSK के साथ हुए मैच में ही बनाया था पुराना रि‍कार्ड  

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सबसे कम स्काेर बनाने का पुराना रिकार्ड भी पंजाब किंग्स इलेवन (पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की पुरानी टीम) के नाम दर्ज था. यह रिकार्ड पंजाब किंग्स इलेवन ने 2008 के सेमीफाइनल मैच में बनाया था. खास बात यह है कि तब भी पंजाब किंग्स इलेवन की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से हुई थी. इसमें पंजाब किंग्स इलेवन की टीम ने 112 रन बनाए थे.

इस सीजन के आठवें मैच में दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स से खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने अपने इस पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया. पूरी टीम 106 रन पर ही सिमट गई. यह अब तक वानखेडे स्टेडियम में किसी टीम के पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद बनाए गए सबसे कम रन है.

शाहरूख खान की वजह से छू सके तिहाई का अंक

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल 5 और क्रिस गेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन का तो खाता भी नहीं खुला. ऐसे में शाहरूख खान ने टीम को संभाला. उनकी ओर से खेली गई 47 रनों की पारी की वजह से ही टीम तिहाई का आंकड़ा छू सकी. वरना पंजाब का नया रिकार्ड और भी कम रन का होता.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में आर्थिक तंगी से परेशान बर्तन कारोबारी ने दी जान

बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी ने आर्थिक तंगी से परेशान आकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेली में दोस्त ने युवक को क्यों मारी गोली…? वजह बनी पहेली!

बरेली के फरीदपुर में एक सनसनीखेज वारदात हो गई. एक युवक को उसके ही खास दोस्त ने गोली मार दी.