उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना : 24 घंटो में फिर नया रिकॉर्ड हुआ दर्ज

0
242

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित केस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस की संख्या 30 हजार के पार जा चुकी है. जबकि 129 लोगों की जान चली गई.

इन जिलों के हालात बेहद खराब
यूपी में एक दिन में सर्वाधिक 30,596 नए केस सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 129 लोगों की जान चली गई. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा हालत राजधानी लखनऊ की खराब है. यहां 24 घंटे में 5,551 नए केस सामने आए हैं. जबकि 22 लोगों को जान गंवानी पड़ी. वहीं, प्रयागराज में 1711, कानपुर में 1839, वाराणसी में 2011 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान प्रयागराज में 11,कानपुर में 8, वाराणसी में 10 लोगों की मौत हो गई.

पिछले 24 घंटे में यहां आए इतने केस

झांसी में 24 घंटे में 954 नए केस जबकि 2 लोगों की मौत हो गई. आगरा में 440, नोएडा में 700 नए केस आए हैं. जबकि आगरा में 3 लोगों और नोएडा 3 लोगों की मौत हो गई.

सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

लॉकडाउन की अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जाएगा और सैनेटाइजेशन के साथ फॉगिंग की जाएगी. लॉकडाउन की अवधि शनिवार रात 8 बजे शुरू हुई जो सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सभी दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही मास्क (Mask) नहीं लगाने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में 10 हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा.

BJP के पूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के 2 भतीजों का कोरोना से निधन

इस महामारी में भाजपा के पितृ पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों की इंदौर में तीन दिन के अंतराल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई.

कुशाभाऊ ठाकरे के परिवार की प्रसन्ना प्रधान ने बताया ठाकरे के भतीजे शिरीष ठाकरे (59) की शहर के महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) में रविवार सुबह मौत हो गई। वह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे. ठाकरे के एक अन्य भतीजे शैलेश ठाकरे (62) की शहर के एक अन्य अस्पताल में महामारी के इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई थी. शिरीष और शैलेश, कुशाभाऊ ठाकरे के भाइयों के पुत्र थे.

मरीजों के लिए कंट्रोल रूम के दो नंबर जारी

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 मरीजों के लिए कंट्रोल रूम के दो नंबर जारी किए जिस पर कॉल करके कोविड-19 के मरीज समस्याओं सम्बंधित परामर्श ले सकते हैं.

UP State Control Room

18001805145
18001805146

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here