तीसरा चरण : 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर तीन बजे तक के जानें आंकड़े

0
23

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है. तीसरे दौर में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से कई सीटें ऐसी हैं जहां से दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनमें गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह, राजगढ़ से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सात केंद्रीय मंत्री और पांच पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं.वही बात करें तीसरे चुनाव के मतगणना आंकड़े की तो दोपहर तीन बजे तक देशभर में 50.71 फीसदी वोटिंग हुई. महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान हुआ.

जानें किस राज्य में कितना मतदान (प्रतिशत में)

असम : 63.8

यूपी: 46.78

कर्नाटक: 54.20

गुजरात: 47.03

गोवा: 61.39

छत्तीसगढ़: 58.19

दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 52.43

पश्चिम बंगाल: 63.11

बिहार: 46.69

एमपी: 54.09

महाराष्ट्र: 42.63