लोकसभा चुनाव के बीच रामगोपाल यादव ने राम मंदिर नक्शे पर उठाए ये सवाल, राजनीति गरमाई

0
22

द लीडर हिंदी: देश में एक तरफ लोग चिलचिलाती धूप में मतदान के लिये घरों से बाहर निकल रहे है. तो वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने विवादित बयान देकर चुनाव तपीश और बढ़ा दी. रामगोपाल यादव ने राम मंदिर के निर्माण पर सवाल उठा दिए हैं.ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच राम मंदिर का मुद्दा उठाए जाने पर राजनीति और गरमाई गई है.

बतादें रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘वो मंदिर बेकार का है. मंदिर ऐसे नहीं बनते. राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं बना है. वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं बनाया गया है.’ वहीं रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती है. ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं.’

बता दें कि इससे पहले रामनवमी के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक बड़ा बयान दिया था. दरअसल, एक सवाल के जवाब में बीजेपी पर हमला बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा था कि रामनवमी हमेशा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है. रामनवमी के कुछ लोगों ने पेटेंट करा लिया है. यह उनकी बपौती नहीं है.

बता दें तीसरे चरण के चुनाव के तहत सुबह से ही मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच सैफई में पूरा यादव परिवार जुटा हुआ है.इसी बीच रामगोपाल यादव के बयान ने चुनावी मैदान में माहौल गरमा दिया है.जिसका सपा को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.