यूपी के बरेली में 3 बजे तक हुआ 45.96% मतदान, जाने आंवला और बदायूं का वोट प्रतिशत

0
28

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है. यूपी के जिला बरेली में दोपहर 3 बजे तक 45.96% मतदान हुआ. मीरागंज विधानसभा क्षेत्र में 50.59%, भजीपुरा क्षेत्र में 52.22%, नवाबगंज क्षेत्र में 47.48%, बरेली विधानसभा क्षेत्र में 43.41% और बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र में 37.11% वोटिंग हुई है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. बरेली सीट पर बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया. ऐसे में यहां फाइट भाजपा और सपा के बीच ही है. बरेली में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.

बरेली लोकसभा में 1644 मतदान केंद्रों में 3089 बूथ बनाए गए हैं.बरेली से भाजपा ने पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया.वही सपा व इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन मैदान में है.बता दें जहां बरेली के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला.वही दूसरी तरफ कई हिस्सों में चुनाव बहिष्कार किया गया.वहीं मतदान स्थल पर सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है.

वही आंवला में दोपहर 3 बजे तक 37.6 प्रतिशत वोटिंग संपन्न हुई है. शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र में 37.07% और दातागंज क्षेत्र में 37.07% 1 बजे मतदान हुआ हुआ है. वहीं, 3 बजे तक फरीदपुर क्षेत्र में 50.86%, बिठारी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 46.87% और आंवला विधानसभा क्षेत्र में 47.82% वोटिंग हुई है.

वही बदायूं लोकसभा क्षेत्र 3 बजे तक 45.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बदायूं विधानसभा : 45.99%. बिल्सी विधानसभा : 44.46%. बिसौली विधानसभा : 46.19℅.सहसवान विधानसभा : 44.41%. गुन्नौर विधानसभा : 46.05%