कोरोना का कहर, यूपी में 24 घंटे में 27,357 नए मरीज, रेल यात्रा पर ब्रेक

0
234

लखनऊ। देशभर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना ने एक बार फिर से सभी को डरा कर रख दिया है. यूपी में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश में कोरोना के 27,357 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2021 : पंजाब और चेन्‍नई के बीच मैच के बाद प्‍वाइंट टेबल में खासी उलटफेर, CSK को हुआ बड़ा फायदा

राजधानी लखनऊ का सबसे बुरा हाल

वहीं राजधानी लखनऊ का सबसे बुरा हाल है. राजधानी लखनऊ में कोरोना के 5,913 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही यूपी में पिछले 24 घंटे में 120 लोगों की मौत हो गई है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों से हर कोई सहमा हुआ है.

यूपी में कोरोना की स्थिति

लखनऊ- 5913
प्रयागराज- 1977
कानपुर- 1826
वाराणसी – 1664
गाजियाबाद- 250
गौतमबुद्ध नगर- 402
गोरखपुर- 723
मेरठ- 748
बरेली- 577
झांसी- 703
मुरादाबाद- 663
आगरा- 384
अलीगढ़- 95
सहारनपुर- 314
मुजफ्फरनगर- 395
बलिया- 508
बाराबंकी- 306
लखीमपुर खीरी- 436
अयोध्या- 202
जौनपुर- 435
मथुरा- 134

यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 78.36 फीसदी हुआ मतदान, दो मई को आएंगे नतीजे

बाराबंकी में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हाहाकार

कोरोना के कहर के बीच अब बाराबंकी जिले में भी ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए लंबी-लंबी कतारों में लोग लगे है. बता दें कि, बिना एसडीएम की परमिशन के किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है. बाराबंकी में स्थित सारंग नाम की कंपनी ऑक्सीजन गैस फिलिंग का काम करती है.

कोरोना के चलते विंध्यवासिनी मंदिर बंद

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामले के चलते विंध्य पंडा समाज की बैठक में विंध्यवासिनी मंदिर बंद करने का निर्णय लिया गया. आज रात 8:00 बजे से नवमी ‌तिथि तक भक्तों के लिए बंद मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: संकट में महाराष्ट्र, 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग

रोज की तरह होगी माता रानी की आरती

हालांकि, माता रानी की पूजन आरती रोज की तरह होती रहेगी. इसके बाद जो भी शासन का निर्णय आएगा या पंडा समाज की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार मंदिर के कपाट खोले जाएंगे.

दूसरी भयावह लहर से रेल यात्रा पर ब्रेक

कोरोना की दूसरी भयावह लहर ने रेल यात्रा पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. ट्रेनों में यात्रियों को कोरोना महामारी की दूसरी सबसे अधिक खतरनाक लहर के कहर से बचाने के लिए झांसी रेल मंडलों के अफसरों ने यात्रियों के हित मे बड़ा फैसला लिया है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पर सीबीएसइ की तर्ज पर फैसला, तकनीकी संस्थानों की परीक्षा स्थगित

पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक

दक्षिण भारत हो या फिर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश का झांसी कई राज्यों के लिए यूपी का गेटवे कहलाता है. ऐसे में पूर्वी भारत, उत्तर भारत के तमाम राज्यों में जाने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे के अफसरों ने लम्बी दूरी के साथ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया है.

ट्रेनों के संचालन को रोके जाने के फैसले को लेकर झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज सिंह का कहना है कि, ट्रेनों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. खासतौर से पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की क्षमता से कहीं अधिक यात्रियों के यात्रा करने की सूचना लगातार मिलने के बाद 10 यात्री ट्रेनों पर अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़े: अब जेल से बाहर आने वाले हैं लालू यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here