कनाडा के सांसद जूम मीटिंग में बिना कपड़ों के दिखे

0
227

 

ओटावा

कनाडा में एक सांसद को अपने किए पर शर्मसार होना पड़ा। यहां जूम काॉन्फ्रेंस मीटिंग में एक सांसद बिना कपड़ों के नजर आए। उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को किसी तरह मोबाइल के जरिए छिपाया। उनकी इस हरकत की कनाडा में जगह-जगह निंदा हो रही है। वहां की महिला सांसद ने इस घटना को बर्दाश्त के बाहर बताया है।
कनाडा के क्यूबेक से सांसद विलियम अमोस (46) सत्ताधारी लिबरल पार्टी से हैं। वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इस पार्टी से ही आते हैं। हालांकि, इस घटना पर अब तक उनकी कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये घटना जिस समय हुई, उस वक्त जूम ऐप पर वर्चुअल काॉन्फ्रेंस में प्रश्नोत्तर सत्र चल रहा था। काॉन्फ्रेंस के बीच जैसे ही सांसद विलियम अमोस का कैमरा ऑन हुआ, वे बिना कपड़ों के नजर आए। अचानक हुई इस घटना से सभी सांसद चौंक गए। अमोस, कनाडा और क्यूबेक के झंडे के बीच में खड़े नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद विपक्षी पार्टी की महिला सांसद क्लाउडे बेलेफियोलि कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

महिला सांसद ने कहा कि ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सांसदों को ठीक तरीके से कपड़े पहनना चाहिए। इस तरह की छोटी-छोटी बातें बताने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। खासतौर, पुरुष साथी इस बात का खयाल रखें। उन्हें टाई और जैकेट पहननी चाहिए। आए दिन ये देखने में मिलता है कि कोई सांसद शॉर्ट्स या चड्‌डा पहनकर ही मीटिंग में शामिल हो जाता है। बता दें कि कनाडा में सांसदों के लिए वैसे तो कोई ड्रेस कोड नहीं है, लेकिन आदमियों के लिए बिजनेस सूट, जैकेट, शर्ट और टाई पहनना अच्छा माना जाता है।

बाद में अमोस ने ट्वीट कर इस मामले में अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि वह जौगिग के बाद लौटे थे और कपड़े बदल रहे थे। गलती से उस समय उनका कैमरा ऑन हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here