नवाब मलिक का आरोप, केंद्र ने महाराष्ट्र में रेडमेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई पर लगाई रोक

0
222

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि केंद्र ने रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाली सभी कंपनियों को धमकाया है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर, यूपी में 24 घंटे में 27,357 नए मरीज, रेल यात्रा पर ब्रेक

केंद्र ने कंपनियों को लाइसेंस रद्द करने की दी धमकी 

इसके साथ ही महाराष्ट्र को ये दवा देने के लिए मना किया है. आरोप है कि, केंद्र ने इन कंपनियों को लाइसेंस रद्द करने तक धमकी दी है.

केंद्र ने कंपनियों के निर्यात पर पाबंदी लगाई

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि, हम लोगों की मांग पर केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाली कंपनियों के निर्यात पर पाबंदी लगाई. अब ये 16 कंपनियां विदेश में दवा निर्यात नहीं कर पा रहे हैं. वो देश के भीतर ही बेचने की अनुमति मांग रहे हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2021 : पंजाब और चेन्‍नई के बीच मैच के बाद प्‍वाइंट टेबल में खासी उलटफेर, CSK को हुआ बड़ा फायदा

महाराष्ट्र सरकार ने सीधे उन कंपनियों से संपर्क किया. इसके लिए कंपनियों ने जब केंद्र से अनुमति मांगी, तो कंपनियों से कहा गया कि, अगर आपने सीधे महाराष्ट्र सरकार को ये दवा दी, तो कार्रवाई की जाएगी.

भेदभाव क्यों कर रही केंद्र सरकार

नवाब मलिक ने आगे कहा कि, हमें लगता है केंद्र का ये रवैया घातक है. देश में लोग दवा बिना मर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदना चाहती है, तो बेचने वालों को रोका जा रहा है. ये गलत है. क्या ये भेदभाव का रवैया नहीं है? क्या महाराष्ट्र में रहने वाले भारत के हैं या नहीं, ये केंद्र की सरकार तो बताना पड़ेगा.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: संकट में महाराष्ट्र, 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग

महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत

एक दिन पहले महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने कहा था कि, राज्य में अगले दो-तीन दिन तक रेमडेसिविर इंजेक्शन की 12 से 15 हजार खुराक की कमी रहेगी. जिसका इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के इलाज में होता है. उन्होंने कहा कि, दवा कंपनियों ने रेमडेसिविर के उत्पादन में वृद्धि की है. लेकिन नयी खेप के बजार तक पहुंचने में समय लगेगा.

शिंगणे ने बताया कि,रेमडेसिविर इंजेक्शन उत्पादित करने वाली कंपनियों ने अपना उत्पादन बढ़ा दिया है. लेकिन बाजार तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा. अगर हम 10 से 12 प्रतिशत की किल्लत पर विचार करें तो महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन तक 12 से 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक की कमी बनी रहेगी.

यह भी पढ़े: कुम्भ से देश भर में फैल रहा कोरोना, 84 संत संक्रमित, दो महामंडेश्वर की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here