#CoronaVirus: संकट में महाराष्ट्र, 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग

0
222

मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63,729 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 398 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़े: बेकाबू कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में 2.34 लाख नए केस, 1341 ने तोड़ा दम

सीएम उद्धव ने लगाया पीएम मोदी को फोन

कोरोना से गहराते संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना से व्याप्त हालात के बीच ऑक्सीजन की किल्लत के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी.

महाराष्ट्र में 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत

उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में 1200 से 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. स्थिति आपात है और ऐसे में एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए.

कोरोना की चपेट में सोनू सूद

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की चपेट में अब चर्चित अभिनेता सोनू सूद भी आ गए है.  एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर जानकारी दी.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पर सीबीएसइ की तर्ज पर फैसला, तकनीकी संस्थानों की परीक्षा स्थगित

महराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र राज्य में कोरोना से हालात ज्यादा खराब होते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा 63,729 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दिल्ली में 19486, छत्तीसगढ़ में 14912, और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे ने की थी बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, लोगों को उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द दी जाए. इसके साथ ही लोगों को ऑक्सीजन, और बेड जैसी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं. इस बैठक में बीएमसी कमिश्नरर आईएस चहल भी शामिल थे. चहल ने कहा कि मुंबई में 153 कोविड अस्पतालों में 20,400 बेड हैं. अगले सप्ताह तक इसे बढ़ाकर 22,000 करेंगे.

यह भी पढ़े: लखनऊ में कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की सूची जारी, इन नम्बरों पर करें संपर्क

उन्होंने कहा कि, रोजाना मुंबई में आठ से दस हजार के बीच मामले आ रहे हैं. वहीं रोजाना ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की भी संख्या 10 हजार के आसपास है. फिलहाल 3900 बेड मौजूद हैं.

गैर जरूरी सर्जरी टालने के सुझाव

महाराष्ट्र स्टेट कोविड टास्क फोर्स के चेयरपर्सन डॉ. संजय ओक ने सुझाव दिया है कि अस्पताल में गैर जरूरी सर्जरी टाल दी जाए जिससे की ऑक्सीजन बचाए जा सके. उन्होंने कहा कि हालांकि इसपर फैसला स्थानीय स्तर पर मरीज की हालत के आधार पर ही लिए जाएंगे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई हिस्सों में ऑक्सीजन की किल्लत के मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: यूपी में 35 घंटे का ‘लॉकडाउन’, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here